Mulayam Singh: नेताजी को श्रद्धांजलि देगी समाजवादी पार्टी, 21 अक्टूबर को पूरे राज्य में आयोजित होगा कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी जिलों के जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्ष को पत्र लिखा है। जिसमें 21 अक्टूबर को शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2022 9:59 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी 21 अक्टूबर को पूरे राज्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी। इस मौके पर पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को पार्टी के कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देंगे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को एक साथ पूरे उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी जाएगी। आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेताजी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया था। जिसके बाद उनको सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

सैफई पहुंचकर नेताजी के प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि देने के बाद सैफई में ही हैं। इस दौरान नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर से उनके समर्थक और प्रशंसक सैफई पहुंच रहे हैं लेकिन आज यानि गुरुवार को अखिलेश यादव पैतृक गांव सैफई में शोक संवेदना प्रकट करने आने वाले किसी भी आगंतुक से नहीं मिलेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह एक परंपरा है, जिसके अनुसार शोकाकुल परिवार में गुरुवार को किसी से भी मुलाकात नहीं की जाती है।   

अखिलेश यादव की फोटो सोशल मीडिया में हुई वायरल
नेताजी के पंचतत्व में विलीन होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें अखिलेश यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा रामगोपाल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इसको देखने के बाद लोग हजारों कंमेट्स कर रहे है कि ऐसा लग रहा है कि नेताजी खुद बैठे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर कुछ लोगों का कहना यह भी है कि तस्वीर को ध्यान से ना देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि खुद नेताजी लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे है। फिलहाल अभी भी नेताजी के पैतृक गांव सैफई में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। वीवीआईपी से लेकर आमजन तक सैफई पहुंचकर नेताजी को याद कर रहे है। 

बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं

मुलायम सिंह को मुखाग्नि देने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा संदेश

मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव ने परिवार संग कराया मुंडन, नेताजी को यादकर किया भावुक ट्वीट

अखिलेश यादव सैफई में लेकिन नहीं करेंगे किसी से मुलाकात, जानें इसके पीछे की वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!