नवरात्रि स्पेशल: यूपी की जेलों मुस्लिम कैदी कर रहे ये अनोखा काम, कहा- प्यार ही हो सकता है प्यार का जवाब

Published : Oct 02, 2022, 11:05 AM IST
नवरात्रि स्पेशल: यूपी की जेलों मुस्लिम कैदी कर रहे ये अनोखा काम, कहा- प्यार ही हो सकता है प्यार का जवाब

सार

यूपी के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम कैदियों के द्वारा भी नवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है। जेल में कुल 218 मुस्लिम कैदी ऐसे है जो व्रत रख रहे हैं। वहीं इसको लेकर जेल प्रशासन के द्वारा भी खास इंतजाम किए गए हैं। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की जोलों से भी धार्मिक सौहार्द की मिसाल सामने आ रही है। जेल में बंद 200 से ज्यादा मुस्लिम कैदी भी हिंदू कैदियों के साथ में नौ दिन तक चलने वाली नवरात्रि में उपवास रखे हुए हैं। जेल के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुस्लिम कैदियों का यह कार्य हिंदू कैदियों के प्रति उनकी भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका है। ज्ञात हो कि रमजान के पवित्र माह में सुबह से लेकर शाम तक रोजा रखने वालों में कई हिंदू कैदी भी शामिल थे। जिला के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा बताया कि मुजफ्फरनगर की जेल में 3000 कैदी नवरात्रि उपवास रख रहे हैं। इसमें 218 मुस्लिम कैदी भी ऐसे है जो नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं। 

कैंटीन में कई सामान करवाए गए उपलब्ध 
जेल प्रशासन के द्वारा नवरात्रि व्रत रखने वाले कैदियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की ओर से जानकारी दी गई कि कैंटीन में व्रत रखने वाले कैदियों के लिए कई तरह के फल, दूध, कुट्टू के आटे की बनी पूड़ी, चाय और अन्य सामान उपलब्ध करवाया गया है। उपवास रखने वाले कैदियों का कहना है कि, 'वह संस्कृति और धर्मों की एकता में विश्वास करते हैं। इसी विश्वास ने उन्हें उपवास रखने के लिए प्रेरित किया है।' कैदियों के द्वारा बताया गया कि बाहर के लोगों को भी यह देखकर सीखना चाहिए कि जेल में कैसे सांप्रदायिक सद्भाव के साथ त्योहारों को मनाया जाता है। हम सभी एक ही सांस्कृतिक परिवेस में साथ-साथ रहते हैं और सह-अस्तित्व में ही हम सभी को रहना चाहिए। 

'प्यार ही हो सकता है प्यार का जवाब'
उपवास रखने वाले एक अन्य मुस्लिम कैदी ने कहा कि 'हम सभी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल कायम रखने में काफी गर्व की अनुभूति करते हैं। अगर जेल के हमारे हिंदू भाई रमजान के पवित्र महीने में रोजा रख सकते हैं तो फिर हम लोग नवरात्रि में उपवास क्यों नहीं रख सकते हैं। प्यार का जवाब प्यार ही होता है नफरत नहीं।' वहीं जेल प्रशासन नवरात्रि और अन्य धार्मिक आयोजन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतता है। 

Kanpur Accident: पानी में खो गई थीं लाशें, कोई मुंह से दे रहा था सांस तो कोई दबा रहा था छाती, 3 परिवार उजड़े

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन
UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर