मौत के 72 दिन पहले नरेंद्र गिरि के कार एक्सीडेंट की भी जांच करेगी CBI, आनंद गिरि का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

Published : Oct 02, 2021, 04:50 PM IST
मौत के 72 दिन पहले नरेंद्र गिरि के कार एक्सीडेंट की भी जांच करेगी CBI, आनंद गिरि का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

सार

महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) 8 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात करने के बाद प्रयागराज (Prayagraj) लौट रहे थे। लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर एक वाहन से टक्कर के बाद उनकी कार खंभे से टकरा गई थी। ये हादसा भी CBI की जांच का विषय बन गया है। 

प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में नया मोड़ आया है। 72 दिन पहले महंत के साथ हुआ कार एक्सीडेंट भी CBI जांच के दायरे में आ सकता है। महंत 8 जुलाई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद प्रयागराज लौट रहे थे। रास्ते में नरेंद्र गिरी और अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी बाल-बाल बचे थे। वहीं, CBI आनंद गिरी का लाई डिक्टेटर (झूठ पकड़ने के लिए) टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति ली जाएगी।

दरअसल, लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर एक वाहन से टक्कर के बाद के बाद महंत की कार खंभे से टकरा गई थी। कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया था। ये हादसा भी जांच का विषय बन गया है। CBI ये जानना चाहेगी कि कार एक्सीडेंट महज सामान्य हादसा था या फिर इसके पीछे भी बड़ी साजिश थी। महंत के ड्राइवर दुर्गेश से भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा, हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शिष्य सुमित के भी बयान हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी का हो गया फैसला: बलवीर गिरि मठ की गद्दी पर बैठेंगे..लेकिन एक कमेटी रखेगी नजर

आनंद के वकील बोले- साजिश से साइन करवाए गए होंगे?
मामले में आरोपी महंत के शिष्य आनंद गिरि के वकील सुधीर श्रीवास्तव ने सुसाइड नोट पर सवाल किए। उनका कहना था कि सुसाइड नोट अखाड़ा परिषद के पैड पर लिखा है। ऐसे में संभावना है कि किसी काम के बहाने उनसे लेटर पैड पर पहले से साइन करवा लिए गए हों। या कोई साजिश के तहत महंत के हस्ताक्षर करवाए हों। ये सारे बिंदु सीबीआई के बाद ही तय हो पाएंगे।  इधर, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महासचिव महंत हरि गिरि ने कहा है कि वे अपने स्तर पर मामले की जांच कराने की तैयारी में है। इसके लिए हाईकोर्ट के पांच रिटायर्ड जजों का एक अलग जांच पैनल नियुक्त करने की मांग रखेंगे। उनका कहना था कि ये आत्महत्या नहीं है। 

ये भी पढ़ें: सामने आई नरेंद्र गिरि की 7 पेज की वसीयत, जिसमें बदला था अपना उत्तराधिकारी..पढ़िए इसमें क्या लिखा...

सुसाइड नोट पर म‍िले साइन और फिंगरप्रिंट की जांच में पुष्टि: सूत्र
इससे पहले CBI सूत्रों के हवाले  से खबर आई थी कि जांच में सुसाइड नोट पर नरेंद्र गिरि के साइन और फिंगर प्रिंट उनके बैंक अकाउंट में किए गए हस्ताक्षर से मैच हो गए हैं। सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है। हालांकि, CBI ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र गिरी केस: एक्शन में CBI, महंत की सभी डायरियां कब्जे में लीं, आरोपी आनंद को भी रिमांड पर लिया

12 दिन पहले महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी
महंत नरेंद्र गिरि की शव 20 सितंबर को प्रयागराज स्थित बाघंबरी गद्दी मठ में पंखे से लटकते हुए मिला था। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने शिष्य आनंद गिरी, पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। महंत ने इन तीनों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। घटना के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। फिलहाल, तीनों सीबीआई की कस्टडी में हैं। 

ये भी पढ़ें: चलता पंखा, लटकती रस्सी और खड़े होते सवाल... महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का चौंकाने वाला Video

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं