हर पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबरः बच्चे ने स्कूल बस की खिड़की से निकाला था सिर, नतीजा- सूनी हो गई एक मां की

Published : Apr 20, 2022, 06:40 PM IST
हर पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबरः बच्चे ने स्कूल बस की खिड़की से निकाला था सिर, नतीजा- सूनी हो गई एक मां की

सार

गाजियाबाद से सामने आई छात्र की मौत की घटना हर अभिभावक को हैरान करने वाली है। फिर से ऐसी कोई घटना कहीं से सामने न आए इसके लिए अभिभावकों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।

गाजियाबाद: मोदीनगर में हापुड़ रोड स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में 11 वर्षीय छात्र की बुधवार को मौत हो गई। स्वजनों की ओर से आरोप लगाया गया कि बस चालक और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से ये हादसा हुआ। मामले में नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात, एसडीएम शुभांगी शुक्ला और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

यहां दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ने वाला 11 वर्षीय अनुराग हादसे का शिकार हुआ। परिजनों के द्वारा बताया गया कि छात्र हमेशा की तरह ही बस में बैठकर स्कूल जा रहा था। स्कूल प्रशासन ने बताया कि उल्टी आने के बाद अनुराग ने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला और हादसा सामने आया। छात्र अनुराग का सिर एंट्री गेट से टकरा गया और उसके सिर पर गहरा घाव हो गया। 

घटना के बाद बच्चे का सिर टकराने की आवाज सुन पूरी बस में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायल अवस्था में छात्र को जीवन अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया। हालांकि इस बीच रास्ते में ही अनुराग की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुन मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अनुराग के पिता मुरादाबाद सीएमओ कार्यालय में बतौर सीनियर अकाउंटेंट कार्यरत हैं।

हर पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली है ये घटना 
गाजियाबाद से सामने आई ये घटना हर अभिभावक को अलर्ट करने वाली है। वह सभी अभिभावक जिनके बच्चे स्कूल बस या फिर वैन में सवार होकर विद्यालय जाते हैं उन्हें इस घटना के बाद यह चेक करने की आवश्यकता है कि जिस बस से उनके बच्चे स्कूल जा रहे हैं वह सुरक्षा मानको को पूरा कर भी रही है या नहीं। जिस तरह से अनुराग ने खिड़की से सिर बाहर निकाला औऱ हादसे का शिकार हुआ जाहिर तौर पर बस में सफर के दौरान अन्य बच्चे भी इस तरह के हादसे का शिकार न हो इसको लेकर पहल करनी पड़ेगी। 

गाजियाबाद: बहन ने खुद देखा बस में बैठे भाई की मौत का दर्दनाक मंजर, सुबह ही मां नेहा का ड्राइवर से हुआ था झगड़ा

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट