नशे में धुत्त युवक ने फोन पर खुद को बताया CM योगी का PS, कहा- पुलिस कमिश्नर से कराओ बात, ऐसे हुआ खुलासा

यूपी के नोएडा जिले में एक युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर सीयूजी नंबर पर कॉल कर कहा कि मैं सीएम योगी का पीएस बोल रहा हूं, पुलिस कमिश्नर से बात कराओ। इस कॉल को लेकर पीआरओ को शक था और फिर जांच के बात पूरे मामला का खुलासा हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2022 9:18 AM IST

नोएडा: पुलिस कमिश्नर के सीयूजी नंबर पर फर्जी कॉल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल फर्जी नंबर से व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह प्रमुख सचिव के पद पर तैनात आईएएस संजय प्रसाद बोल रहा है और उसको पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से बात करनी है। तीन बार एक ही नंबर से सीयूजी पर कॉल भी किया और अपनी बात पर अड़ गया। कॉल को लेकर पुलिस को शक हुआ तो वह फर्जी निकली क्योंकि प्रमुख सचिव की ओर से कोई कॉल नहीं की गई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर के पीआरओ ने सेक्टर 39 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई और युवक की गिरफ्तारी हो गई।

कॉल कर युवक ने बोली ये बात
जांच पर पता चला है कि युवक नशे में धुत्त खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ का पर्सनल सेक्रेटरी बता रहा था और गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से बात करने की जिद पर अड़ा गया था। शक होने पर जांच कराई गई तो पता चला कि प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की तरफ से कोई भी कॉल किया ही नहीं गया। आरोपी ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के सीयूजी नंबर पर कॉल करते हुए कहा कि “मैं संजय प्रसाद पीएस सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहा हूं।” मगर जब भी कॉल किया गया तब फोन पुलिस कमिश्नर के पीआरओ संजय कुमार सिंह के पास ही था।

आरोपी युवक पेशे से है चालक
कॉल करने वाले युवक ने खुद को प्रमुख सचिव संजय प्रसाद बताते हुए सीपी से बात कराने को कहा। पीआरओ को कॉलर पर शक हुआ तो यह बात पुलिस कमिश्नर को बताई और फिर कार्रवाई की गई। शक के आधार पर पुलिस जब कॉल किए नंबर की लोकेशन ढूंढने गई तो वह नोएडा के एक गांव छलेरा में मिली। वहां पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसने खुद का नाम कुलदीप बताया है। आरोपी युवक पेशे से चालक है। 

मैनपुरी में नेताजी की दोनों बहुएं होंगी आमने-सामने! डिंपल का नाम हुआ फाइनल तो BJP के दांव पर टिकीं सबकी नजर

Share this article
click me!