
ग्रेटर नोएडा: ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर विवादित ट्वीट करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। उसने एक धर्म की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी देवरिया से गिरफ्तार किया गया है। उसे कासना थाना पुलिस के द्वारा गिरप्तार किया गया।
सोशल मीडिया पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अतिउर रहमान खान है। उसके द्वारा ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर सोशल मीडिया पर भडकाऊ और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस प्रवक्ता की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार भड़काऊ पोस्ट लिखने वाले युवक की पहचान ग्रेटर नोएडा के अतिउर रहमान खान के रूप में हुई। नोएडा की कासना थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
दिल्ली विवि के प्रोफेसर को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ज्ञात हो कि रविवार को शिवलिंग के बारे में आपत्तिजनकर टिप्पणी को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो रतनलाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी से एके 56 दिने जाने की भी मांग की थी। पुलिस ने उन्हें आपत्तिजनक पोस्ट के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। रतनलाल को उसी दिन शाम को अदालत से 50 हजार के मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत मिल गई थी।
हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति
आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम
बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब
बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।