हनुमान चालीसा का पाठ करने पर दर्ज हुआ शांति भंग का मुकदमा, गांधी चबूतरे पर संत ने शुरू किया धरना

उरई में अजान के वक्त लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर कार्रवाई हुई। मामले में कार्रवाई के खिलाफ संत ने धरना शुरू कर दिया है। संत की ओर से गांधी चबूतरे पर धरना शुरू किया गया है। आरोप है कि सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना जांच के ही कार्रवाई की है।

उरई: अजान के समय लाउडस्पीकर लगा हनुमान चालीसा का पाठ करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक संत के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से भड़के संत ने सिटी मजिस्ट्रेट और कोतवाली पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए अनशन शुरू किया। यह अनशन कड़ी धूम में गांधी चबूतरे पर किया गया। संत ने आरोप लगाया कि बिन जांच के मामले में कार्रवाई हुई है। जो भी आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं। 

लाउडस्पीकर का नहीं हुआ इस्तेमाल
संत का कहना है कि स्टेशन रोड से मस्जिद से सामने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया था। इस दौरान किसी भी तरह के लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा बिना जांच ही कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से संत समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। संत ने मामले में जिम्मेदार अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई न होने तक आमरण अनशन जारी रखने की बात की है। 

Latest Videos

धूप में बैठे संत की मान-मनौव्वल
संत के धूप में बैठने के बाद कोतवाली प्रभारी शिव कुमार राठौर मौके पर पहुंचे। संत ने काफी मान-मनौव्वल की। हालांकि वह नहीं माने। कहा गया कि मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा था। इस आरोप में ही शांति भंग की कार्रवाई हुई। संत का कहना है कि उन्होंने लाउडस्पीकर लगाकर पाठ नहीं कराया। बावजूद इसके झूठी शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से कार्रवाई की गई। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हैं। 

मामले में फिलहाल संत को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इस बीच संत का साफतौर पर कहना है कि जब तक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक वो नहीं मानेंगे। मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। 

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस