बहराइच में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग, 6 की हुई मौत

Published : Oct 09, 2022, 08:42 AM ISTUpdated : Oct 09, 2022, 08:43 AM IST
बहराइच में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग, 6 की हुई मौत

सार

बहराइच में बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। ठेले में लगी लोहे की रॉड के हाईटेंशन लाइन से टच होने के बाद यह हादसा सामने आया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

बहराइच: जनपद में बारावफात का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा सामने आया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। इस बीच तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उसमें दो बच्चे भी शामिल है। घटना कोतवाली नानपारा के भग्गड़वा गांव से सामने आई। 

हाईटेंशन लाइन में टच हुई लोहे की रॉड
जानकारी के अनुसार रविवार को तकरीबन 4 बजे के आसपास बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। इस बीच ठेले में लगी लोहे की रॉड ऊपर 11 हजार वाल्ट की हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। इसके बाद इस लाइन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि नमाज के बाद जुलूस के दौरान यह हादसा सामने आया। हादसे के बाद सभी को तत्काल अस्पताल ले जाने के साथ जिम्मेदारों को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। इस बीच डीएम और एसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

सीएम योगी ने भी जताया दुख 
मामले को लेकर जानकारी दी गई  कि घायलों में मुराद, तबरेज, चांदबाबू और आफताब शामिल है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर दुख प्रकट किया है। जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। इसी के साथ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस बीच उन तमाम घरों में मातम पसरा हुआ है जिनके परिजन इस हादसे का शिकार हुए हैं। 

मुलायम सिंह यादव हेल्थ अपडेटः अब भी नाजुक है नेताजी की तबियत, नरेश टिकैत और कृष्णा पटेल पहुंचे मेदांता अस्पताल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में नगर पालिका चेयरमैन ने अपने ही घर पर कराई फायरिंग, जेल में की खतरनाक डील
वलीमा के कार्ड में ‘दुबे’ लिखा देख चौंके लोग, पीएम–सीएम को न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल