PM मोदी का गुरुवार को वाराणसी दौरा, अमूल प्लांट समेत 2095 करोड़ की देंगे सौगात

Published : Dec 22, 2021, 09:13 AM IST
PM मोदी का गुरुवार को वाराणसी दौरा, अमूल प्लांट समेत 2095 करोड़ की देंगे सौगात

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी) जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।  

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 23 दिसंबर को दोपहर करीब साढे 12 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वााराणसी पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटा रहेंगे। इस दौरान काशी को अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें किसानों की अधिक भागीदारी होगी। बनारस से ही देश भर के लिए डेरी मार्क भी लांच करेंगे।

अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी) जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को दोपहर करीब साढे 12 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वााराणसी पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटा रहेंगे। इस दौरान काशी को अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें किसानों की अधिक भागीदारी होगी। बनारस से ही देश भर के लिए डेरी मार्क भी लांच करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी) जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।

साथ ही केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से 107.36 करोड़ की लागत से बीएचयू में अंतरविश्वविद्यालयी शिक्षक शिक्षा केंद्र का निर्माण, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से 60.63 करोड़ की लागत से 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-1 तहत जोधपुर कालोनी, बीएचयू में निर्मित, 60.63 करोड़ की लागत से 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-2 तहत जोधपुर कालोनी बीएचयू में निर्मित, सीएंडडीएस की ओर से 2.75 करोड़ की लागत से राजकीय आइटीआइ करौंदी में 13 आवासों का निर्माण, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही इकाई की ओर से 5.35 करोड़ की लागत से गुरु रविदास की जन्म स्थली सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास फेज-1 के तहत सामुदायिक हाल व शौचालय का निर्माण, 3.55 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान ईरी में स्पीड ब्रीडिंग फैसिलिटी का निर्माण, नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन की ओर से 7.10 करोड़ की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान सारनाथ में शिक्षक प्रशिक्षण भवन का निर्माण, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड की ओर से 1.64 करोड़ की लागत से तहसील पिंडरा में दो मंजिला अधिवक्ता भवन का निर्माण, केंद्रीय लोक निर्माण की ओर से 9.03 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला का निर्माण पिंडरा का लोकार्पण करेंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए