लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज शिरकत करेंगे पीएम मोदी, किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम

Published : Jun 03, 2022, 08:08 AM IST
लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज शिरकत करेंगे पीएम मोदी, किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम

सार

 इस सेरेमनी में शामिल होने वाले उद्योगपतियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर इस कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो, जिसे लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस टीम मुस्तैद की गई है। 

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) का आज यूपी (Uttar Pradesh) दौरे पर आकर राजधानी लखनऊ (Lucknow) पहुंचने वाले हैं। उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground breaking Ceremony) में शामिल होंगे। जिसे लेकर राजधानी लखनऊ की पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। एक तरफ इस सेरेमनी में शामिल होने वाले उद्योगपतियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर इस कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो, जिसे लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस टीम मुस्तैद की गई है। आपको बताते चलें कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान पीएम मोदी 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

ड्रोन के जरिए चप्पे चप्पे पर रखी जाएगी नजर
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश विदेश के कई बड़े उद्योगपति शामिल होने वाले हैं। ऐसे में राजधानी लखनऊ की पुलिस के साथ यूपी पुलिस के अफसरों की ओर से सुरक्षा को लेकर की गई तैयारी बेहद खास बताई जा रही है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के कार्यक्रम के दौरान ड्रोन के जरिए चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए यूपी पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह न फैले, इसके लिए इसपर भी पुलिस टीम नजर बनाए हुए है। 

ट्रैफिक के लिए बनाई गई खास रणनीति
यूपी पुलिस के अफसरों के अनुसार, लखनऊ के होने वाले कार्यक्रम के बीच पूरा दिन उद्योपतियों व बड़े नेताओं और चर्चित चेहरों का आवागमन चालू रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए पुलिस टीम की ओर से खास योजना तैयार की गई है। कार्यक्रम के दौरान जहां जहां डाइवर्जन किया गया है, उसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर की वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई है। 

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग के खास इंतजाम
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देश विदेश के कई बड़े चेहरे आने वाले हैं। ऐसे में वीवीआईपी के विमान पार्क करने को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर खास इंतजाम किए गए हैं। तीन दिन के कार्यक्रम के लिए आ रहे कुछ अतिथि सामान्य फ्लाइट से आ रहे हैं तो वहीं कुछ चार्टर्ड विमानों से भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड विमान पार्क करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

80 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंचने वालें वाले पीएम मोदी यहां उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति भी शामिल होंगे।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: पीएम मोदी और उद्योगपतियों के स्वागत के लिए तैयार लखनऊ, जानिए क्या रहेगा विशेष

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए