Ground Breaking Ceremony: यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात, उद्योगपतियों से योगी बोले- सुरक्षित रहेगा आपका निवेश

प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground breaking Ceremony) में शामिल हुए। यहां उन्होने रिबन काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी भाी मौैजूद रहे। 

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground breaking Ceremony) में शामिल हुए। यहां उन्होने रिबन काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी भाी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि यूपी बदल रहा है। यहां पर हो रहा निवेश यहां की युवा शक्ति को दिखाता है। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि आप सभी बहुत व्यस्त रहते होंगे पर फिर भी मैं आपसे अपील करना चाहूंगा कि एक बार काशी जरूर जाइए। काशी बदल रही है।

'यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते हुए'
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं। ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा। ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है। दुनिया आज भारत के potential को भी देख रही है और भारत की Performance की भी सराहना कर रही है

Latest Videos

पीएम मोदी का विजन लेकर सीएम योगी आगे बढ़ रहे हैं: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज ईज आफ डूईंग में प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार मजबूत हो रहा है। आज कान खोलकर पूरी दुनिया भारत को सुन रही है। प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में देश का सम्मान बढ़ाया है। रक्षामंत्री ने कहा कि यूपी अब बड़ी उड़ान भरने की ओर है। पीएम मोदी का विजन लेकर सीएम योगी आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने उद्योगपतियों को दिलाया भरोसा, बोले- आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। पिछले पांच साल में 65000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रदेश में जमीन पर उतारे गए हैं। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और सरकार हरसंभव मदद करेगी।

पीएम और सीएम का कॉम्बिनेशन डबल इंजन की गाड़ी जैसा है: उद्योगपति हीरानन्दानी
उद्योगपति हीरानंदानी ने पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि आप दोनों का कॉग्बिनेशन डबल इंजन गाड़ी की तरह है। इस साल अगस्त में हम पहले डेटा सेंटर पार्क के साथ लाइव होने जा रहे हैं। हम यूपी में अगले पांच साल में प्रत्येक वर्ष एक हजार करोड़ डेटा सेंटर बनाने में निवेश करेंगे।

सबसे महत्वपूर्ण निवेश डेस्टिनेशन बन चुका है उत्तर प्रदेश: कुमार मंगलम बिड़ला
बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं जिसमे करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है। प्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है। निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली है।

उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश आगे बढ़ रहा हैऔर प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश सशक्त बन रहा है। यह अन्य राज्यो के लिए उदाहरण बन गया है। उन्होंने कहा कि बिड़ला ग्रुप सीमेंट उद्योग में पांच हजार करोड़ का निवेश कर रहा है। उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी की प्रशंसा में कहा कि जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,तब देखना फिजूल है कद आसमान का...

अडाणी ने यूपी में 70 हजार करोड़ के निवेश का किया वादा
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योगपति गौतम अडाणी ने भविष्‍य में यूपी में 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया। इस निवेश से करीब 30 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। अडाणी ने कहा कि मेरा सौभाग्‍य है कि आज मुझे दोनों महान नेताओं (पीएम मोदी और सीएम योगी) से मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

यूपी का प्रशासन और सरकार की तेजी से निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक: गौतम अडाणी
उद्योगपति गौतम अडाणी ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार का प्रशासन और जल्द निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक है। जिसके कारण प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। मुझे गर्व है कि हमारा अडाणी ग्रुप यूपी के विकास में सहयोग कर रहा है।

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य हॉल के मंच पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ मंच पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं।

805 एमएसएमई के प्रोजेक्ट स्थापित होंगे
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए प्रदेश में डेटा सेंटर से लेकर यूनिवर्सिटी व डेयरी प्लांट तक लगने जा रह रहे हैं। सर्वाधिक 805 एमएसएमई के प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। इसके बाद कृषि, फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई, शिक्षा, डेयरी व पशुपालन के प्रोजेक्ट शामिल हैं।

पौने दो बजे कानपुर दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग पौने दो बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वे डॉ. बीआर आंबेडकर भवन जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक घर ''मिलन केंद्र'' भी जाएंगे। उनके घर को सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था, जिसे बाद में एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में तब्दील कर दिया गया था। मोदी परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे।

लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज शिरकत करेंगे पीएम मोदी, किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: पीएम मोदी और उद्योगपतियों के स्वागत के लिए तैयार लखनऊ, जानिए क्या रहेगा विशेष

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा