PM Modi UP Visit: मोदी ने की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत, काशी को 5200 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) सोमवार को सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) और वाराणसी (Varanasi) दौरे पर थे। उन्होंने सिद्धार्थनगर से यूपी को एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। इसके बाद वाराणसी में कई परियोजनाओं की सौगात दिया।

 

सिद्धार्थनगर/ वाराणसी। यूपी दौरे पर सोमवर को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्वांचल को सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपये की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ किया। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र के 28वें दौरे पर काशी को 28 परियोजनाओं का तोहफा दिया। इसके पहले पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर से नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। 5200 करोड़ की इन 28 परियोजनाओं का शिलान्यास पीएम मोदी ने करते हुए कहा कि यूपी और पूर्वांचल में आस्था, अध्यात्म और सामाजिक जीवन से जुड़ी बहुत विस्तृत विरासत है। इस विरासत को स्वस्थ, सक्षम और समृद्ध उत्तर प्रदेश के भविष्य के साथ भी जोड़ा जा रहा है।

अपने संसदीय क्षेत्र में डेढ़ घंटे रहे पीएम मोदी

Latest Videos

यूपी दौरे पर आए पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब डेढ़ घंटे रहे। पीएम मोदी ने काशी से देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपए की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ किया। यहां पूर्वांचल से वाराणसी की कनेक्टिविटी मजबूत करने वाली रिंग रोड, वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण समेत 28 परियोजनाओं को लोकार्पित किया। इसके पहले वह सिद्धार्थनगर पहुंचे थे। यहां से उन्होंने वर्चुअल माध्यम से नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ रहे। पीएम सिद्धार्थनगर से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे थे। मोदी सोमवार को हेलीकाप्टर से सुबह 10:30 बजे सिद्धार्थनगर आए थे।

इन मेडिकल कॉलेजों का किया लोकार्पण

पीएम ने सिद्धार्थनगर में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इसके साथ 2239 करोड़ रुपये की लागत से बने देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, जौनपुर के नवनिर्मित मेडिकल काॅलेजों का लोकार्पण किया। पीएम मोदी बीते 20 अक्टूबर को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लोकार्पण करने आए थे।

PM Modi In UP Visit Live:

 

 

पीएम मोदी ने पहाड़ों की बेटी पूनम से की बात, कहा-आपने इतिहास रच दिया..उसे देश कभी नहीं भूल सकेगा

काशी में पांच हजार करोड़ की 28 परियोजनाएं समर्पित की

मोदी का एक सप्ताह में पूर्वांचल (Purvanchal) का यह दूसरा दौरा रहा। जबकि चार महीने के अंदर मोदी तीसरी बार पूर्वांचल में आए थे। अगर उनके संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यह दूसरी बार है। प्रधानमंत्री का पूर्वांचल दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यूपी में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) होने जा रहे हैं।

 

मन की बात: पीएम मोदी बोले- हममें एकता नहीं हुई तो हम खुद को नई-नई विपदाओं में फंसा देंगे

मोदी का मिनट- टू- मिनट कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी