
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) उत्तर प्रदेश को सौगात देने जा रहे हैं। पीएम सिद्धार्थनगर जिले से 25 अक्टूबर को पूरे राज्य को सात नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) भी मौजूद रहेंगी।
माधव बाबू के नाम पर होगा सिद्धार्थनगर का कॉलेज
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर जिले का कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर होगा। सीएम ने कहा कि योग्य एवं सजग राजनीतिक रहे भाजपा के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम होने से सिद्धार्थनगर के लोगों को गर्व महसूस होगा।
इन सुविधाओं से लैस होंग नए मेडिकल कॉलेज
प्रधानमंत्री के कर कमलों से सिद्धार्थनगर सहित एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, देवरिया एवं प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन होगा। सभी कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन से मान्यता प्राप्त हो गई है। इस मेडिकल कॉलेज में अस्पताल, छात्रावास, स्टाफ आवास की सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं और फैकल्टी भी पूरी है। कुल मिलाकर यह मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस के पहले सत्र के लिए तैयार है। इस मेडिकल कॉलेज के माध्यम से न केवल सिद्धार्थनगर बल्कि बलरामपुर के लोग, महाराजगंज और पड़ोसी और मित्र राष्ट्र नेपाल को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।
इन कॉलेजों से 700 नई एमबीबीएस सीटें
आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक साथ सात मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने वाला पहला राज्य बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाएगा। "इन सभी कॉलेजों ने बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) में 100-100 सीटों पर प्रवेश के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल से अनुमति प्राप्त की है। राज्य को इन कॉलेजों से 700 नई एमबीबीएस सीटें मिलेंगी।
राज्य में लगी मेडिकल कॉलेजों की कतार
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार राज्य में लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा,"पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेजों की कतार खड़ी हो गई है। बस्ती मेडिकल कॉलेज पिछले साल शुरू किया गया था। बहराइच मेडिकल कॉलेज दो साल पहले शुरू किया गया था और एमबीबीएस का दूसरा बैच वहां चल रहा है। अयोध्या में एक मेडिकल कॉलेज भी मौजूद है और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। गोरखपुर के बस्ती मंडल में भी, एकमात्र मेडिकल कॉलेज बीआरडी मेडिकल कॉलेज हुआ करता था। लेकिन आज, एम्स गोरखपुर भी तैयार है और अगले डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा ।"
यह होगा प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेजों के नाम
सीएम योगी ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों का नाम देश की कुछ महान हस्तियों के नाम पर रखा जाएगा। जिसमें देवरिया मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि देवरहा बाबा, गाजीपुर मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि विश्वामित्र, मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी, प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ सोनेलाल पटेल और एटा मेडिकल कॉलेज का नाम वीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम पर रखा जाएगा।
कौन हैं माधव त्रिपाठी जिनके नाम पर होगा कॉलेज
माधव प्रसाद त्रिपाठी, जिनके नाम पर कॉलेज का नाम रखा गया है, एक स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय जनसंघ के प्रमुख नेताओं में से एक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यूपी इकाई के पहले अध्यक्ष हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।