बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का इस तारीख को उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी, जानिए पूरी तैयारी

यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 99 प्रतिशत निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, निर्माण एजेंसियों को बचा हुआ काम 10 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 10:45 AM IST

लखनऊ:  बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लगभग काम पूरा हो चुका है।अब खबर सामने आ रही है कि पीएम मोदी 3 जुलाई को इसका उद्घाटन कर सकते है। अपर मुख्य सचिव, गृह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईडा) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को इटावा जिले में एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया है।

अवनीश कुमार अवस्थी ने एजेंसियों को दिया निर्देश
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 99 प्रतिशत निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, निर्माण एजेंसियों को शेष काम 10 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के दूसरे सप्ताह में एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। 296 किलोमीटर का एक्सेस नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास से शुरू होता है और इटावा जिले के कुदरैल गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है।'

Latest Videos

इन इन शहरों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे 
आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले से होकर गुजरेगा। चार लेन एक्सप्रेसवे - छह लेन तक विस्तार योग्य, चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 बड़े पुल, 266 छोटे पुल, 18 फ्लाईओवर, छह टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के पास बसे ग्रामीणों तक पहुंच प्रदान करने के लिए सर्विस लेन का निर्माण किया जायेगा। जैसे ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चालू हो जाएगा, यह क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ एक तेज और सुचारू यातायात गलियारे से जुड़ जाएगा।

एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के विकास को देगा गति
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रोज़गार को गति देगा। इतना ही नहीं कृषि, वाणिज्य, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र को बल देते हुए पिछड़े क्षेत्र बुंदेलखंड के विकास को गति देगा। राज्य सरकार ने इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक्सप्रेसवे के साथ एक औद्योगिक गलियारा विकसित करने की योजना बनाई है। उद्यमी एक्सप्रेस-वे के पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शैक्षणिक संस्थान और चिकित्सा संस्थान स्थापित कर सकते हैं। 

गोरखपुर: पति की मौत के बाद जमीन दिलाने के नाम पर नन्दोई ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

ब्लागर रितिका हत्याकांड: 404 नंबर फ्लैट में हुआ था जान बचाने के लिए संघर्ष, 20 मिनट के अंदर गिरने की आई आवाज

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर