मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 हिरासत में अन्य की तलाश हैं जारी

मथुरा के गोवर्धन मार्ग पर बीते कुछ दिनों से गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर जुए का फड़ लग रहा। लेकिन पुलिस ने जुआ खिलाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दस में से तीन अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 19, 2022 10:31 AM IST / Updated: Apr 19 2022, 04:02 PM IST

मथुरा: विगत दिनों थाना गोवर्धन क्षेत्र के स्थित बड़ी परिक्रमा मार्ग में चल रहे जुए के काले कारोबार की खबर को एशियानेट न्यूज़ हिंदी ने प्रमुखता से दिखाया था। एशियानेट न्यूज हिंदी की खबर का असर देखने को मिला। पुलिस ने जुआ खिलाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं बचे हुए अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है। 

10 में से 3 लोगों को किया गिरफ्तार
यूपी के मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके स्थित बड़ी परिक्रमा मार्ग में बड़े स्तर पर जुए का काला कारोबार फल फूल रहा था। परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को पैसे डबल कर देने का लालच देकर श्रद्धालुओं से मोटी रकम ऐंठी जा रही थी। एशियानेट न्यूज़ हिंदी के द्वारा जुए के काले कारोबार की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया तो प्रशासन नींद से जागकर हरकत में आया। वहीं गोवर्धन पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो की जांच पड़ताल शुरू की और 10 लोगों में से 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

Latest Videos

आरोपी श्रद्धालुओं को देते थे लालच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक बड़ा गैंग इस जुए के कारोबार को अंजाम दे रहा था। जिसमें से राजेंद्र, रविशंकर और अजय को आज गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस 21 के खेल से जुड़े हुए अन्य लोगों को भी रडार पर रखा गया है। जल्द ही उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह लोग बड़ी परिक्रमा में टेबल और गैस रोशनी कर वहां श्रद्धालुओं को लालच देते थे। पैसे डबल करने के लालच से श्रद्धालु इस खेल में उतरते थे। इन लोगों के द्वारा अपने ही लोगों को जिता कर बाहर से आने वाले लोगों को यह भरोसा दिलाया जाता था कि यह लोग जीते हुए पैसों को वापस कर देते हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे वीडियो
आपको बता दें कि मथुरा के गोवर्धन में पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर जुआ-सट्टे का खेल चल रहा है। परिक्रमा मार्ग पर जुए का फड़ सज रहा है। परिक्रमा मार्ग पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों का वीडियो बनाकर परिक्रमार्थियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो आन्यौर परिक्रमा मार्ग का बताया गया है। शुक्रवार की रात श्रद्धालु गिरिराज परिक्रमा लगा रहे थे कि आन्यौर के समीप जुआ का फड़ सजा हुआ देख दंग रह गए। श्रद्धालुओं ने अलग-अलग दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। 2 मिनट 5 सेकंड के वायरल वीडियो में जुए के फड़ पर कुछ लोग खड़े दिखाए दे रहे हैं। 

कोविड पीड़ित कर्मचारियों को मिलेगा एक माह का विशेष अवकाश, छुट्टियों को लेकर यूपी सरकार ने की ये खास व्यवस्था

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक ने स्वास्थ्य व पर्यटन विभाग के विकास पर किया फोकस, 14 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

सीएम योगी ने बांग्लादेश से विस्थापित हिंदू परिवारों को सौंपा पुनर्वास प्रमाण पत्र, खेती की जमीन सहित मिला आवास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मेयर पर ली चुटकी, कहा- 'सीताराम जी आप तो दान कर सकते हैं'

बागपत के शिक्षा रत्न अमन कुमार को मिला इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड, कहा- युवा शक्ति की आवाज बनकर मुद्दे को हैं उठाना

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!