मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं UP पुलिस की इंस्पेक्टर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सिडेंट में मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार हादसे में मथुरा में तैनात महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव और उनके भतीजे की मौत हो गई है। वह मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं। मृतक महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव कन्नौज की रहने वाली थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम माइल स्टोन 77 के पास सड़क हादसे में यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर और उनके भतीजे की मौत हो गई। महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव ट्रांसफर होने पर मथुरा से कानपुर चार्ज लेने के लिए रवाना हुई थी लेकिन रास्ते में अज्ञात वाहन से उनकी कार टकरा गई। हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर और उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची करहल थाना पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया। वहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ सड़क हादसा
यह सड़क हादसा मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र में शाम करीब साढ़े छह बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 77 के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव यूपी के मथुरा जिले में तैनात थीं। जबकि हाल ही में उनका ट्रांसफर कानपुर हुआ था। इसी कारण वश वह मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं। कन्नौज जिले के विकास नगर थाना इंटरगढ़ निवासी उपासना यादव (40) पत्नी स्व. विपिन यादव मथुरा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं। 

Latest Videos

इंस्पेक्टर क्राइम और एंटी रोमियो स्क्वायड की रही प्रभारी
पुलिस की सूचना पर महिला के परिजन भी सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक करहल नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में घायल इंस्पेक्टर और उनके भतीजे की मेडिकल कॉलेज सैफई में मौत हो गई। महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव मथुरा शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम और एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी भी रही हैं। जबकि उन्‍होंने महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक रहते लगातार काउंसलिंग करते हुए बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया था। 

कई घरों को टूटने से बचाया महिला थाना की प्रभारी ने 
महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव मथुरा में कम समय जरूर रहीं पर उन्होंने अपनी सहनशीलता और व्यवहार के कारण हर किसी का दिल जीत लिया था। हर कोई उनके व्यवहार का कायल रहा है। महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक रहते हुए उपासना यादव ने कई घरों को टूटने से बचाया और लगातार काउंसलिंग करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि उनका दिसंबर 2021 में मथुरा से कानपुर ट्रांसफर हो गया था। 

हरदोई में बाइक और बरातियों से भरी बस की जोरदार भिड़ंत से लगी आग, एक युवक की मौके पर हुई मौत

सोनभद्र में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

लखनऊ केजीएमयू कर्मचारी परिषद चुनाव, अध्यक्ष पद पर विकास सिंह का जीतना लगभग तय!

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश