कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की लिस्ट तैयार कर रही पुलिस, मुफ्त राशन समेत इन सुविधाओं से किया जाएगा वंचित

कानपुर हिंसा में शामिल उपद्रवियों की लिस्ट पुलिस की ओर से तैयार की जा रही है। इन उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त एक्शन लेने के साथ ही उन्हें सरकारी सुविधाओं से भी वंचित करेगा। 

कानपुर: यूपी के कानपुर में जुमे के दिन 3 जून को नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस और प्रशासन लगातार सख्त दिखाई पड़ रहा है। 3 जून को जनपद में नई सड़क पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर सरकार का रवैया भी सख्त है और जारी आदेशों के बाद पुलिस और प्रशासन लगातार उपद्रवियों पर एक्शन भी ले रहा है। इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि जिला प्रशासन द्वारा कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाते हुए एक लिस्ट तैयार की जा रही है। यह लिस्ट हिंसा में शामिल उपद्रवियों की है। इस लिस्ट को तैयार कर एक नई कवायद देखने को मिल सकती है। रिपोर्टस की मानें तो इस लिस्ट को तैयार करवाने के पीछे मंशा है कि इन सभी उपद्रवियों को मिलने वाली सरकारी सेवाएं को बंद किया जाए। इसी के चलते उपद्रवियों को चिन्हिंत कर लिस्ट बनाई जा रही है।

लिस्ट तैयार करना लंबी प्रक्रिया, लग सकता है समय 
प्रशासनिक अधिकारी इसको लेकर कुछ भी खुलकर कहने को तैयार नहीं है। हालांकि इस बीच एक अधिकारी की ओर से नाम न जाहिर की शर्त पर बताया कि एक लिस्ट तैयार की जा रही है। इस लिस्ट में उन लोगों का नाम होगा जो इस उपद्रव में शामिल थे। उन्हें चिन्हिंत कर सरकार उन्हें मुफ्त मिलने वाली तमाम सेवाओं से वंचित करेगी। इस लिस्ट के तैयार होने के बाद उन्हें मुफ्त में मिलने वाले राशन से भी वंचित किया जाएगा। बताया गया कि इस मामले में उपद्रवियों को एक-एक कर चिहिंत कर लिस्ट को तैयार करना एक लंबी प्रक्रिया है और इसमें काफी समय भी लग सकता है। पुलिस लगातार उपद्रवियों के पोस्टर भी लगा रही है और वीडियो के जरिए भी हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। 

Latest Videos

हिंसा को लेकर हो रहे हैं खुलासे 
आपको बता दें कि टीम हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी में भी लगी हुई है। इस बीच कई उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान के साथ ही उनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आ रहे हैं। हिंसा को लेकर पैसे कहां से और कैसे जुटाए गए इसको लेकर भी कई खुलासे हो चुके हैं। 

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts