ज्ञानवापी और ताजमहल मामले में तेज हुई सियासत, मायावती ने बीजेपी पर लगाया धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि ज्ञानवापी, मथुरा और ताजमहल की आड़ में भारतीय जनता पार्टी लोगों की धार्मिक भावनायें भड़का रही है, जिससे हालात बिगड़ने की आशंका है। मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में लगातार बढ़ रही ग़रीबी, बेरोज़गारी और आसमान छू रही महंगाई से त्रस्त जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी संगठन चुन-चुनकर धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं।

Hemendra Tripathi | Published : May 18, 2022 11:15 AM IST / Updated: May 18 2022, 04:47 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) के पहले कार्यकाल के दौरान अयोध्या (Ayodhya) जैसे अहम मुद्दे का निपटारा खिया गया। वहीं दूसरे कार्यकाल की शुरूआत होने के बाद प्रदेश में आगरा के ताजमहल और काशी के ज्ञानवापी का मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर हो रही बयानबाजी के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी पर ज्ञानवापी, मथुरा और ताजमहल की आड़ में लोगों की धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप लगाया है। 

महंगाई से ध्यान हटाने के लिए धार्मिक स्थलों को बनाया जा रहा निशाना 
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि ज्ञानवापी, मथुरा और ताजमहल की आड़ में भारतीय जनता पार्टी लोगों की धार्मिक भावनायें भड़का रही है, जिससे हालात बिगड़ने की आशंका है। मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में लगातार बढ़ रही ग़रीबी, बेरोज़गारी और आसमान छू रही महंगाई से त्रस्त जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी संगठन चुन-चुनकर धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं। इससे यहां कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।

Latest Videos

विशेष धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के बदले जा रहे नाम
उन्होने कहा कि आज़ादी के वर्षों बाद अब ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य और स्थलों के मामलों की भी आड़ में जिस प्रकार से षड्यन्त्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है, इससे देश मज़बूत नहीं बल्कि कमज़ोर ही होगा। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी एक-एक करके जो बदले जा रहे हैं तो इससे अपने देश में शान्ति, सद्भाव व भाईचारा आदि नहीं बल्कि आपसी नफरत एवं द्वेष की भावना ही पैदा होगी, यह चन्तिा की बात है। इन सबसे ना तो देश का और ना ही आम जनता का भला हो सकता है।

ज्ञानवापी के बाद तूल पकड़ रहा शाही ईदगाह मामला, हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष ने की भगवान कृष्ण के अभिषेक की मांग

ज्ञानवापी मस्जिद: अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से 20 मई को होगी सुनवाई, कई अहम मांगों पर कोर्ट करेगी फैसला
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Congress LIVE: कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग | मुंबई, महाराष्ट्र
Amit Shah LIVE: विशाल जनसभा छतरपुर, झारखंड
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts