इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों की पिटाई का मामला गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंच गया है। बीजेपी MLC सुरेंद्र चौधरी ने दिल्ली में शाह मुलाकात कर पूरे मामले जानकारी दी। चौधरी ने बताया कि शाह ने मामले पर यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों की पिटाई का मामला गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंच गया है। उनको इस मामले की जानकारी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर दी। जिस पर अमित शाह ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही छात्रों की पिटाई की निंदा की है और संदेश भी दिया कि सरकार छात्र हितों को लेकर संवेदनशील है। उनका कहना है कि छात्रों को भी हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत का रास्ता बनाना चाहिए क्योंकि कई बार बड़े-बड़े फैसले हो जाते हैं। छात्र भी संयम बरतें और कानून अपने हाथ में ना लें।
कई छात्र भविष्य और करियर को देखकर करें है मुंह बंद
MLC सुरेंद्र चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान बताया कि चार गुना फीस बढ़ोतरी को लेकर ही हिंसा हुई है। उन्होंने शाह को बताया कि इसके विरोध में छात्र पिछले चार महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। मगर विश्वविद्यालय की कुलपति छात्रों की समस्याओं को सुन नहीं रही हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से बातचीत करने और उन्हें भरोसे में लेने की कोई कोशिश भी नहीं की है। एमएलसी चौधरी ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के अड़ियल रवैये को लेकर छात्रों में जबरदस्त नाराजगी है। बहुत सारे छात्र अपने भविष्य और करियर को देखते हुए मजबूरी में मुंह बंद किए हुए हैं।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी एमएलसी चौधरी ने की मुलाकात
सुरेंद्र चौधरी ने अमित शाह को इसके बारे में भी बता दिया है जो कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की नियुक्ति को लेकर जो विवाद चल रहा है। उन्होंने इस मामले में दखल दिए जाने की अपील की है। इसके साथ ही सुरेंद्र चौधरी ने नई दिल्ली में ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात कर पूरी घटना के बारे में बताया है। चौधरी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी इस मामले में दखल दिए जाने की अपील की है। एमएलसी ने दोनों नेताओं से कहा है कि छात्रों पर मनमाने तरीके से फीस वसूलकर और उनसे कोई संवाद न कर उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए यहां के छात्रों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए।
कई बड़े नेताओं से बीजेपी एमएलसी कर सकते हैं मुलाकात
दोनों नेताओं से मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सुरेंद्र चौधरी इस मामले को लेकर कुछ और बड़े भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी फीस बढ़ोत्तरी और छात्रों पर कथित तौर पर हुई फायरिंग को गलत बता चुकी हैं। इन सबके अलावा बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी छात्रों के आंदोलन का पहले ही समर्थन किया है। इस मुद्दे को कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल, प्रमोत तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी उठा चुके हैं।
निकाय चुनाव पर अब 23 दिसंबर को होगी सुनवाई, कल फैसला नहीं होने पर इस वजह से जनवरी में टलेगा मामला
निकाय चुनाव आरक्षण मामले पर कोर्ट ने आज भी नहीं सुनाया फैसला, 22 दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई