ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मांगी कस्टडी रिमांड, कोर्ट ने 10 दिन की दी मंजूरी

ईडी को मुख्तार अंसारी की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मिली है। मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। इसी बीच कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया को बांदा जेल से प्रयागराज लाया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2022 9:46 AM IST

प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को इलाहाबाद के जिला जज की अदालत में पेश किया। दरअसल ईडी ने अंसारी की कस्टडी रिमांड के लिए याचिका दायर की थी। इस मामले में ईडी को मुख्तार अंसारी की दस दिन की कस्टडी रिमांड मिली है। अदालत के आदेश के बाद से मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। इस बीच पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से मनी लांड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ करेगी। माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य पर ED की पैनी नजर है। 

एक दिन पहले ही ईडी ने पेश कर मांगी रिमांड
मुख्तार अंसारी को आज सुबह ही बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया है। इसके लिए ईडी ने मुख्तार के लिए बी वारंट भी जारी किया था और फिर बी वारंट को ईडी ने बांदा जेल में तामील भी करा दिया था। कोर्ट के निर्देश के बाद मिले दस दिन के समय में ED अब मुख्तार अंसारी से कई मुद्दों पर फिर से पूछताछ करेगी। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 15 दिसंबर को पेश करने का आदेश दिया था लेकिन ED ने अंसारी को एक दिन पहले कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी मगर 10 दिन के लिए मंजूरी मिली है। प्रयागराज में ईडी से जुड़े मामलों की सुनवाई जिला जज करते हैं।

Latest Videos

पूछताछ के बाद सभी के बयान हो सकते है क्रॉस चेक
मनी लांड्रिंग केस में ही ED ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा को भी रिमांड पर ले चुकी है और दोनों की कस्टडी रिमांड पूरी हो जाने के बाद जेल भेजा जा चुका है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उनके साले आतिफ रजा उर्फ शर्जील से कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की थी। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी से पूछताछ के बाद उनके बयान और बेटे अब्बास अंसारी, आतिफ रजा के बयानों को क्रॉस चेक करेगी। फिलहाल माफिया से पूछताछ की तैयारी शुरू हो चुकी है। 

जेल से बाहर आए व्यापारी ने गिरोह का किया पर्दाफाश, दुष्कर्म का आरोप लगाकर समझौते के नाम पर करते थे ऐसा काम

बागपत: मुर्दे की चारपाई ढूंढने में छूट रहे पुलिस के पसीने, पीड़ित व्यक्ति की बात सुनकर हर कोई हो रहा हैरान

PCSJ की तैयारी के बहाने सीनियर वकील ने किया रेप, पीड़िता बोली- जज बनाने का सपना दिखाकर इज्जत से किया खिलवाड़

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।