ईडी को मुख्तार अंसारी की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मिली है। मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। इसी बीच कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया को बांदा जेल से प्रयागराज लाया गया था।
प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को इलाहाबाद के जिला जज की अदालत में पेश किया। दरअसल ईडी ने अंसारी की कस्टडी रिमांड के लिए याचिका दायर की थी। इस मामले में ईडी को मुख्तार अंसारी की दस दिन की कस्टडी रिमांड मिली है। अदालत के आदेश के बाद से मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। इस बीच पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से मनी लांड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ करेगी। माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य पर ED की पैनी नजर है।
एक दिन पहले ही ईडी ने पेश कर मांगी रिमांड
मुख्तार अंसारी को आज सुबह ही बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया है। इसके लिए ईडी ने मुख्तार के लिए बी वारंट भी जारी किया था और फिर बी वारंट को ईडी ने बांदा जेल में तामील भी करा दिया था। कोर्ट के निर्देश के बाद मिले दस दिन के समय में ED अब मुख्तार अंसारी से कई मुद्दों पर फिर से पूछताछ करेगी। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 15 दिसंबर को पेश करने का आदेश दिया था लेकिन ED ने अंसारी को एक दिन पहले कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी मगर 10 दिन के लिए मंजूरी मिली है। प्रयागराज में ईडी से जुड़े मामलों की सुनवाई जिला जज करते हैं।
पूछताछ के बाद सभी के बयान हो सकते है क्रॉस चेक
मनी लांड्रिंग केस में ही ED ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा को भी रिमांड पर ले चुकी है और दोनों की कस्टडी रिमांड पूरी हो जाने के बाद जेल भेजा जा चुका है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उनके साले आतिफ रजा उर्फ शर्जील से कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की थी। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी से पूछताछ के बाद उनके बयान और बेटे अब्बास अंसारी, आतिफ रजा के बयानों को क्रॉस चेक करेगी। फिलहाल माफिया से पूछताछ की तैयारी शुरू हो चुकी है।