
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में बदमाशों के हैलसे बुलंद होते जा रहे है। हालांकि, दिनदहाड़े घर में घुसकर एक गर्भवती शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया गया है। हादसे के दौरान शिक्षक घर में अकेली थी। वारदात के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गए, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना रानोपाली की श्रीरामपुरम कालोनी में बुधवार की है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
इसी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतका सुप्रिया वर्मा शिक्षा क्षेत्र बीकापुर के प्राथमिक विद्यालय असकरनपुर में अध्यापिका थीं। उनके पति उमेश वर्मा भी प्राथमिक विद्यालय कोछा बाजार में अध्यापक हैं, जो अंबेडकरनगर जिले के पाठनपुर अतरौली जलालपुर के मूल निवासी हैं। उमेश यहां देवकाली बुधिराम का पुरवा में रहते हैं। सुप्रिया का मायका श्रीरामपुरम कालोनी में है, जहां भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। बुधवार को उमेश अपनी गर्भवती पत्नी सुप्रिया को लेकर श्रीरामपुरम कालोनी गए थे। सास को लेकर बैंक जाना था, इसलिए सुप्रिया को मायके के निर्माणाधीन मकान में ही छोड़ दिया।
कोतवाल अयोध्या के अधिकारी देवेंद्र पांडेय ने बताया
कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय ने बताया 'सुप्रिया के पिता सुरेश वर्मा के मित्र अनुराग प्रजापति वहां पहुंचे तो दरवाजा बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने सुरेश वर्मा को फोन पर इसकी जानकारी दी और स्वयं प्रथम तल पर कार्य कर रहे मजदूरों के पास चले गए।' इस पूरी घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद मौके पर सास और पति वहां पहुंचे तो देखा की उनकी पत्नी का शव शून से लथपथ पड़ा हुआ था।
एसएसपी शैलेश पांडेय मौके पर पहुंचे
एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की शुरू कर दी है। सुप्रिया के पति उमेश का कहना है कि 'चिकित्सक ने गले एवं सिर के पीछे चोट लगने की बात कही है। पीड़ित परिवार की किसी से रंजिश भी सामने नहीं आई है। एसपी सिटी ने बताया कि वारदात की गहनता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।'
इटावा में दरिंदगी के बाद की गई थी किशोरी की हत्या, दोषियों को दी गई ऐसी सज़ा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।