गोरखपुर: त्रिस्तरीय होगा महामहिम का सुरक्षा घेरा, 5 किमी का एरिया होगा नो फ्लाइंग जोन

गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इस बीच उनकी सुरक्षा को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही धर्मशाला, होटल की भी जानकारी मांगी गई है। 
 

गोरखपुर: गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए 4 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं। इस बीच उनका सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा। उनके सुरक्षा घेरे को लेकर खाका तैयार हो गया है। गीता प्रेस और गोरखनाथ के आसपास बने मकानों में निवासियों का पुलिस-एलआईयू सत्यापन भी करवा रही है। इसी के साथ ही वहां पर बने धर्मशाला, होटल वालों की भी जानकारी मांगी गई है।

पांच किमी का इलाका रहेगा नो फ्लाइंग जोन
राष्ट्रपति जहां रहेंगे उसके आस-पास का पांच किलोमीटर का इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इस बीच वहां पर ड्रोन, पतंग और गुब्बारा उड़ाने पर भी प्रतिबंद रहेगा। मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेंगी। इसको लेकर मांग भी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी। इसके पहले घेरे में पुलिस औऱ पैरामिलिट्री की तैनात रहेगी। दूसरी लेयर में एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेंगी। इसके बाद तीसरे घेरे में राष्ट्रपति सिक्योरिटी औऱ अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

Latest Videos

11 एसपी और एएसपी रहेंगे तैनात 
कार्यक्रम को लेकर एलआईयू लगातार सक्रिय हैं। राष्ट्रपति के लिए रूट की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस बीच किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी रूट बनाया गया है। इस रूट पर भी सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। इसमें आवश्यकतानुसार सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या भी यहां पर बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रम के मद्देनजर 11 एसपी, 11 एएसपी, 35 डीएसपी, 2000 कांस्टेबल, 10 कंपनी पीएशी, 250 ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, सुरक्षा उपकरण, एटीएस आदि एजेंसी मौजूद रहेंगी। पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका तैयार कर रही है। 

सीएम योगी ने दुष्यंत कुमार की पंक्तियों के जरिए अखिलेश पर साधा निशाना, बोले-'गाते गाते लोग चिल्लाने लगे है'

अखिलेश यादव ने सदन में सुनाया था स्कूल वाला किस्सा, सीएम योगी बोले- 'बच्चों ने जो कहा होगा, सोच कर कहा होगा'

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News