प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वााराणसी में अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे। वह 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बनारस से ही देश भर के लिए डेरी मार्क भी लांच करेंगे।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 23 दिसंबर को दोपहर करीब साढे 12 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वााराणसी पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटा रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे। उनमें एक ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना’ के तहत प्रदेश के 20 लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ का वर्चुअली वितरण भी शामिल है।
प्रधानमंत्री अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा। ग्रामीण इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल लोन लेने सहित अन्य कार्यों में कर सकते हैं।
इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
ये भी पढ़ें
CAG Report: सपा-बसपा के काल में हुआ नोएडा अथॉरिटी को 55 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
Parliament Winter session : तस्वीरों में देखें, आखिरी दिन कैसा रहा संसद परिसर का माहौल...