पबजी के लिए मां की हत्यारे बेटे ने कहा- पहले भी आया था कत्ल का ख्याल, कोई भी पछतावा नहीं

Published : Jun 11, 2022, 12:02 PM IST
पबजी के लिए मां की हत्यारे बेटे ने कहा- पहले भी आया था कत्ल का ख्याल, कोई भी पछतावा नहीं

सार

पबजी खेल के चक्कर में मां की हत्या मामले में आरोपी बेटे से पूछताछ जारी है। इस बीच उसे घटना का कोई भी पछतावा नहीं है। आरोपी नाबालिग बेटे ने बताया कि उसे यह ख्याल पहले भी आया था। 

लखनऊ: पीजीआई इलाके में साधना सिंह हत्याकांड मामले में नाबालिग बेटे ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने इस घटना को शनिवार को ही अंजाम दिया था। घटना को रात तकरीबन तीन बजे अंजाम दिया गया। इससे पहले नाबालिग पर उसकी मां ने शनिवार की रात आठ बजे चोरी का इल्जाम लगाते हुए पिटाई कर दी थी। हालांकि कुछ देर बाद रुपए घर से ही मिल गए। बावजूद इसके मां फिर भी नाराज थी। मां की इस हरकत से बेटा काफी ज्यादा आहत था। उसने रात में तकरीबन ढाई बजे पिता की लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और मां को गोली मार दी। 

पैसे गायब होने पर भी की गई थी पिटाई 
नाबालिग ने कहा कि मां उसे बेवजह मारती थी। वह मोबाइल पर गेम खेलता या इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता तो मां इससे भी नाराज रहती थी। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने मंगलवार की देर रात को बताया कि नाबालिग बेटे से लगातार पूछताछ जारी है। आरोपी ने कहा कि दस हजार रुपए गायब होने पर मां ने बिना कुछ तलाश किए ही उसकी पिटाई कर दी। इसके चलते ही उसने घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद रविवार को उसने दोस्तों को बुलाया और कहा मां घर से बाहर गई हुई है अकेले डर लग रहा है। दोनों ने रात में लैपटॉप में फिल्म देखी। इस बीच उन्होंने चिप्स खाया और कोल्डड्रिंक भी पी। इसके बाद सोमवार को फिर से दोस्तों को बुलाया। उसने दोस्त से यह भी कहा कि मेरी मां घर पर नहीं हैं तुम अपनी मां से कहकर हम लोगों के लिए खाना बनवा दो। दोनों ने खाना खाया और फिर देर रात तक मूवी देखते रहे। इस बीच जब दोस्त ने बदबू का जिक्र किया तो उसने पीछे तालाब के पानी के सड़ने की बात कहते हुए रूम फ्रेशनर से स्प्रे कर दिया और दोनों फिल्म देखने लगे। 

नाबालिक ने कहा- फांसी स्वीकार, घटना पर पछतावा नहीं 
आरोपी को जब बाल न्यायालय में पेश किया गया तो वहां से उसे बाल सुधार गृह मोहन रोड भेजा गया। इससे पहले वह थाने पर रहा और उससे कई लोगों ने बातचीत भी की। नाबालिग ने कहा कि उसे मालूम है कि उसको फांसी की सजा होगी लेकिन जो भी उसने किया वह ठीक किया। उसे पहले भी कई बार ऐसा करने को ख्याल आया था लेकिन वह नहीं कर सका। 

PUBG हत्याकांड में नाबालिग बेटे के सामने 10 घंटे तक तड़पती रही मां, वो दरवाजा खोलकर देखता और बंद कर देता

पबजी गेम के चलते मां की हत्या मामले में सामने आया गुमनाम किरदार, बेटे ने कहा- नहीं पसंद था उसका घर आना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी