रायबरेली: 4 दिन से लापता दलित युवक की हाथ-पैर बांधकर पिटाई करते दिखे लोग, उठ रहे कई सवाल

Published : May 10, 2022, 11:54 AM IST
रायबरेली: 4 दिन से लापता दलित युवक की हाथ-पैर बांधकर पिटाई करते दिखे लोग, उठ रहे कई सवाल

सार

रायबरेली में कुछ दिनों से लापता युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इसी के साथ आरोपियों की खोजबीन का प्रयास लगातार किया जा रहा है।   

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दलित युवक के हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई की गई। वीडियो सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ वीडियो में दिख रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी प्रयास लगातार जारी हैं।  

बातचीत के बहाने बुलाकर ले गए थे कुछ लोग
पूरा मामला शहर कोतवाली के अंतर्गत करकटी मोहल्ले से सामने आया। यहां एक दलित युवक सुजीत को बीती 5 तारीख को चाल लोग घर से बातचीत के बहाने बुला ले गए थे। हालांकि इसके बाद 4 दिनों तक दलित युवक का कोई पता नहीं चल सका। जब वीडियो वायरल हुआ तो उसमें कुछ लोग सुजीत को पीटते हुए दिखाई दिए। उसे हाथ-पैर बांधकर पीटा जा रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही परिजनों को पता लगा कि सुजीत कुछ लोगों के कब्जे में है। 

नहीं लगा युवक सुजीत का पता 
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया। हालांकि अभी तक मामले में सुजीत का कोई भी पता नहीं लग सका है। सुजीत की मां भोली बताती है कि उन्हें बेटे के साथ कोई अनहोनी की आशंका है। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन जल्द ही उनके बेटे सुजीत कुमार को खोज कर लाए। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक युवक सुजीत का कोई पता नहीं लग सका है। 

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने गन्ने का जूस पीकर राहुल के नाम पर ली चुटकी, इस बात को सुनकर सभी ने लगाए ठहाके

हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कहा- अगर मंत्री ने न किया होता ये काम तो शायद न होता लखीमपुर खीरी कांड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ODOP के बाद ODOC: UP के पारंपरिक व्यंजनों को मिलेगी वैश्विक पहचान
दादरी का दहला देने वाला दृश्य, मंजर इतना भयानक कि लोगों को याद आई 'अखलाक' की मौत