राहुल गांधी को सावरकर पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कोर्ट ने लखनऊ पुलिस से मांगी रिपोर्ट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र के आकोला में वीर सावरकर टिप्पणी करना उनकी मुश्किलों को बढ़ा सकता है। राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के आकोला में वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी। सावरकर पर टिप्पणी करना उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। बता दें कि इस मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। मामले पर अर्जी मिलने के बाद अदालत ने लखनऊ की हजरतगंज पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। वहीं 8 दिसंबर यानि की दो दिन बाद मामले पर सुनवाई की जाएगी। फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी वर्तमान में राजस्थान में हैं। दो दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया है। 

सावरकर पर की थी आपत्तिजक टिप्पणी
राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की अर्जी में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि महाराष्ट्र के अकोला में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सार्वजनिक मंच से वीर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। कहा गया कि समाज में द्वेष फैलाने की मंशा से यह आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। अर्जी दाखिल होने के बाद एसीजेएम कोर्ट ने हजरतगंज पुलिस से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि यदि इस मामले पर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज होता है तो उनकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी ने सावरकर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्होंने अंग्रेजों की मदद की थी। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कारागार में अंग्रेजों के डर से सावरकर ने माफीनामे पर साइन कर महात्मा गांधी और अन्य समकालीन नेताओं को धोखा दिया था।

Latest Videos

राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी वीर सावरकर पर निशाना साध चुके हैं। वहीं आकोला में राहुल द्वारा सावरकर पर की गई इस टिप्पणी के बाद सियासत गरमाई थी। 4 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान पहुंची है। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ जिले से प्रवेश किया है। भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 6 जिलों की 33 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज दूसरा दिन है। आज यानि कि मंगलवार को यात्रा झालवाड़ जिले से कोटा जिले में प्रवेश करेगी। राजस्थान प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ के 110 वार्डों की सूची जारी, कुल 36 सीटें महिलाओं के लिए है आरक्षित, देखिए पूरी सूची

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM