रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर हाई स्पीड रेल पटरी का काम किया जा रहा है। इस बीच लखनऊ कानपुर रेल रूट की अप लाइन को ढाई घंटे के लिए ब्लाक किया गया। इस बीच यहां रेल का संचालन बंद रहा।
उन्नाव: रेल कर्मियों के द्वारा सोमवार को सहजनी से मगरवारा के बीच लगभग ढाई सौ मीटर हाईस्पीड रेल पटरी को डाला गया। इस दौरान रेल पथ विभाग ने लखनऊ कानपुर रेल रूट स्थित अप लाइन को ढाई घंटे के लिए ब्लाक किया गया। यह ब्लाक पुरानी पटरी को बदलने के लिए किया गया था। जिस ढाई घंटे तक रेलवे की ओर से यह कार्य किया गया उस दौरान अप ट्रैक का संचालन पूरी तरह से बंद रहा। कार्य कर रहे लोगों की सुविधाओं और रेलवे के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर संचालन को कुछ देर के लिए बंद किया गया था। वहीं पटरियां बदले जाने के बाद सबसे बड़ा प्रभाव यह होगा कि इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी।
10 बजे से ब्लॉक हुआ रूट
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल पथ निरीक्षक द्वारा सुबह तकरीबन 10 बजे इस रूट को ब्लॉक किया गया। जिस के बाद यह रूप साढ़े बारह बजे तक यानि की ढाई घंटे तक ब्लाक रहा। इस बीच रेल कर्मियों ने सबसे पहले पुरानी पटरियों को हटाने का काम किया। इसके बाद हाईस्पीट पटरी को डालने का काम शुरू किया गया। जिस दौरान यह कार्य हो रहा था उस समय सुरक्षा के लिहाज से सभी नियमों का पालन भी किया गया। रेल पथ विभाग की ओर से ट्रैक पर लाल रंग का झंडा लगाया गया था।
अब सरैयां से रेलवे स्टेशन तक होगा कार्य
सीनियर रेल पथ निरीक्षक विकास कुमार ने इस को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिस दौरान ब्लाक हुआ उस समय मगरवारा से सहजनी के बीच 250 मीटर की पटरी को बदला गया। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद सरैयां से रेलवे स्टेशन और रेलवे ब्रिज तक अप ट्रैक की पटरी बदले जाने का काम शुरू होना है। उसको लेकर भी लगातार तैयारी की जा रही है। यात्रियों की सुविधाओं को लेकर और यात्रा को सुलभ बनाने की दिशा में ही यह कदम उठाए जा रहे हैं। ब्लॉक अवधि समाप्त होने के बाद रेल संचालन सामान्य हो सका।
दरवाजे पर पहुंच बधाई गाने वाले किन्नर अब आपसे वसूलेंगे गृहकर, नगर निगम कर रहा है तैयारी