राम मंदिर ट्रस्ट में पुराने लोगों को शामिल नहीं करने पर नाराज संत समाज, बोले जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे

राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान होने के बाद से राम जन्मभूमि से जुड़े संत नाराज हैं। संत समाज का कहना है कि ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह दी गई है जिनका इस आंदोलन से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को ट्रस्ट में शामिल किए जाने का विरोध किया। वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रस्ट में शामिल न किए जाने पर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास अनशन पर बैठ गए हैं।

अयोध्या (Uttar Pradesh). राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान होने के बाद से राम जन्मभूमि से जुड़े संत नाराज हैं। संत समाज का कहना है कि ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह दी गई है जिनका इस आंदोलन से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को ट्रस्ट में शामिल किए जाने का विरोध किया। वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रस्ट में शामिल न किए जाने पर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास अनशन पर बैठ गए हैं। बता दें, दिगम्बर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने गुरुवार को संतों की बैठक बुलाई है, माना जा रहा है कि इसमें अहम फैसला लिया जा सकता है।

महंत ने कहा, जरूरत पड़ी तो आंदोलन होगा
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा, ट्रस्‍ट में अयोध्‍या के संतों के साथ अन्‍याय हुआ है। राम मंदिर अब वो लोग बनाएंगे जिन्‍हें कुछ पता ही नहीं। वहीं, दिगम्बर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा, सरकार ने संतो का अपमान किया है। हमने एक बैठक बुलाई है, जिसमें सभी संत शामिल होंगे। पूरे देश के संत फोन कर रहे हैं। हम बैठक में आगे की कार्यवाही की रणनीति तय करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन होगा। 

Latest Videos

प्रयागराज के संत ट्रस्ट के ऐलान से खुश
दूसरी तरफ संगम नगरी प्रयागराज में संत इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि ट्रस्ट में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। 

ट्रस्ट में इन लोगों का नाम शामिल
5 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का ऐलान किया। ट्रस्ट के सदस्यों में सुप्रीम कोर्ट में रामलला विराजमान की पैरवी करने वाले सीनियर वकील केशवन अय्यंगार परासरण, जगतगुरु शंकराचार्य, जगतगुरु माधवानंद स्वामी, युगपुरुष परमानंद जी महाराज, पुणे के गोविंद देव गिरि, अयोध्या के डॉक्टर अनिल मिश्रा, अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, कामेश्वर चौपाल और निर्मोही अखाड़ा के धीरेंद्र दास का नाम शामिल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच