नीव तैयार होने के बाद कल से शुरू हो राम मंदिर निर्माण, सीएम योगी की मौजूदगी में होगी विशेष पूजा-अर्चना

श्री राम लला का महल यानी राम मंदिर 1 जून को सुबह 9 बजे से बनना शुरू हो जाएगा। गर्भगृह की नींव बनकर तैयार हो गई है । अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बनकर मंदिर के पहले पिलर की पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। इसी के साथ राम भक्तों की सदियों पुरानी अभिलाषा को पंख लग जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया मंदिर की नींव बनाने में 2 वर्ष का समय लगा है। 

Hemendra Tripathi | Published : May 31, 2022 8:25 AM IST

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
श्री राम लला का महल यानी राम मंदिर 1 जून को सुबह 9 बजे से बनना शुरू हो जाएगा। गर्भगृह की नींव बनकर तैयार हो गई है । अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बनकर मंदिर के पहले पिलर की पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। इसी के साथ राम भक्तों की सदियों पुरानी अभिलाषा को पंख लग जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया मंदिर की नींव बनाने में 2 वर्ष का समय लगा है। अब बुधवार को विशेष ग्रह- नक्षत्र में वैदिक आचार्यों द्वारा सुबह 9 से 11 बजे तक विशेष पूजा -अर्चना की जाएगी। इसके बाद नक्काशी दार पत्थरों से गर्भगृह का निर्माण चारों ओर से स्थापित (इंस्टॉलेशन) करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे 90 संत-महंत और कई जनप्रतिनिधि
चंपत राय ने बताया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 90 संत- महंतों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी होगी। गर्भगृह की नींव का काम पूरा किया जा चुका है। बाकी का काम सितंबर तक चलेगा। मंदिर के निर्माण का काम पश्चिमी छोर से पिलर लगाने के साथ शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है ।पत्थरों को लगाने वाले कारीगर अयोध्या पहुंच चुके हैं।

Latest Videos

जनवरी 2024 में रामलला के स्थाई मंदिर में भक्त करेंगे दर्शन
चंपत राय ने बताया दिसंबर 2023 को सूर्य देवता दक्षिणायन में रहेंगे। 1 वर्ष में आधा काल वह उत्तरायण और आधा काल दक्षिणायन में रहते है। उन्होंने बताया मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को है। इस दिन से सूर्य देवता उत्तरायण में आ जाएंगे ।यानी पूरब से पश्चिम की ओर जाने का मार्ग धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर होने लगता है। उन्होंने बताया सभी प्रकार के श्रेष्ठ कामों के लिए उत्तरायण का काल ठीक माना जाता है। शास्त्रीय दृष्टिकोण से जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में राम भक्त श्री राम लला का दर्शन उनके भव्य महल में करना प्रारंभ कर देंगे।
अयोध्या: जानिए किस दिन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, पूजन को लेकर मुख्य पुजारी ने दी खास जानकारी

राजस्थान के इन पत्थरों के अयोध्या के श्रीराम मंदिर में लगने के बाद यहां के लिए डिमांड आई, बिजनेसमैन भी हुए खुश
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने