मकान कब्जा करने के लिए बिल्डर ने वृद्ध महिला के घर में रखवा दी चरस, जानिए कैसे पुलिस ने पता लगाया पूरा खेल

Published : May 31, 2022, 01:31 PM IST
मकान कब्जा करने के लिए बिल्डर ने वृद्ध महिला के घर में रखवा दी चरस, जानिए कैसे पुलिस ने पता लगाया पूरा खेल

सार

कानपुर के बेकनगंज में एक बिल्डर ने महिला के घर में चरस रखवा दी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम वहां पर छापेमारी के लिए गई थी। हालांकि बाद पुलिस की पड़ताल के बाद मुखबिर की सूचना सामने आई।   

कानपुर: बेकनगंज स्थित एक मकान में कब्जे के लिए बिल्डर ने उस घर में चरस रखवा दी। क्राइम ब्रांच के मुखबिर के जरिए ही उस वृद्धा के घर में तकरीबन 1.5 किलो चरस पहुंचवा दी। मुखबिर ने वहां चरस रखने के साथ ही इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को दी। टीम चरस को बरामद कराने के लिए वृद्धा के घर पहुंची। इस बीच शक होने के बाद क्राइम ब्रांच ने सख्ती से मुखबिर से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वह टूट गया और सारे मामले का पर्दाफाश हुआ। मुखबिर ने बताया कि उसने बिल्डर के कहने पर ये काम किया था। इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच के बेकनगंज में तैनात दारोगा ने वादी बनकर बिल्डर और मुखबिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। 

मकान को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद
गौरतलब है कि नाजिरबाग निवासी हमीदन का मकान को लेकर विवाद चल रहा है। आकिब बिल्डर्स के द्वारा उनके पर एग्रीमेंट कर रखा गया है लेकिन हमीदन मकान खाली नहीं कर रहीं। मकान को हथियाने के लिए ही बिल्डर ने सोमवार को यह शातिराना चाल चल दी। क्राइम ब्रांच का मुखबिर हुमायूंबाग निवासी गुफरान अंसारी जो बिल्डर के लिए भी काम करता है। उससे हमीदन के घर में 1.5 किलो चरस रखवा दी। इसके बाद में गुफरान ने क्राइम ब्रांच के दारोगा विजय दर्शन शर्मा को सूचना दी और चरस बरामद करवा दी। 

सीढ़ी के बगल में रखी थी चरस
दारोगा को दादामियां चौराहा बुलाया गया। जहां से एसआई विजय दर्शन अपनी टीम के साथ बेकनगंज थाने पहुंचे और वहां तैनात एसआई आरिफ रजा को लेकर छापा मारा गया। दादामियां चौराहे पर ही गुफरान की मुलाकात पुलिस से हुई और उसके द्वारा बताया गया कि सुल्तान होटल के ऊपर वाले घर में चरस रखी है। गुफरान टीम को लेकर हमीदन के घर गया और सीढ़ी के बगल में रखी चरस की पॉलीथीन निकालकर पुलिस को दे दिया। मामले में पुलिस को शक होने पर मुखबिर से पूछताछ हुई। उसके बाद इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हो सका। 

पिता की मौत के बाद मां के साथ थाने पहुंचा मासूम, कहा- अंकल मुझे और मां को दादा-दादी और चाचा से बचा लीजिए

देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए