सार

अयोध्या के श्रीराम मंदिर के बाद अब रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निर्माण भी बंशी पहाड़पुर के पत्थर से होगा। ऑर्डर मिलते ही व्यसाईयों में खुशी, मांग पूरी करने में लगे सभी

भरतपुर.जिले के बयाना क्षेत्र में स्थित है बंसी पहाड़पुर का लाल पत्थर दुनिया भर में फेमस है। हजारों वर्षों तक इस पत्थर को कोई नुकसान नहीं होता है। यही वजह है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण भी इसी पत्थर से किया जा रहा है। इसकी इतनी मजबूती के कारण ही इसे अब अयोध्या के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बिल्डिंग के कन्सट्रक्शन में भी इसी वर्ल्ड फेमस पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए बयाना के पत्थर व्यवसायियों के पास अयोध्या से लगातार मांग आ रही है और बिजनेसमैन उनकी डिमांड के अनुसार पत्थरों पर नक्काशी करने में लगे हुए हैं।

यहां चल रहा नक्काशी का काम
रीको संघ अध्यक्ष दिनेश सूपा ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर के लिए लगातार नक्काशी का काम चल रहा है। बंशी पहाड़पुर से करीब 10% पत्थर पर नक्काशी का कार्य बयाना में और करीब 90% पत्थर सिरोही के पिंडवाड़ा भेजा जा रहा है। वहां से सीएनसी मशीनों से नक्काशी करने के बाद अयोध्या भेजा जाता है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के साथ रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भवन का भी निर्माण का कार्य भी चल रहा है।जिसके लिए जो पत्थर भेजे जाने है उनका काम भी यही पर चल रहा है।

स्टेशन और एयरपोर्ट का निर्माण

व्यवसाई प्रमोद जैन ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए बंसी पहाड़पुर के पत्थर की मांग आ रही है। बयाना की रीको इंडस्ट्री में राम मंदिर, स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए नक्काशी की जा रही है और सप्लाई भी।

गौरतलब है कि बयाना क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का पत्थर विश्वविख्यात है। इस पत्थर से देश की कई महत्वपूर्ण इमारतों, मंदिरों और विदेशों में कई मंदिरों का निर्माण किया गया है। व्यवसायियों का मानना है कि बंसी पहाड़पुर की पत्थर लाइफ कई हजार वर्ष है। इसीलिए इस पत्थर की डिमांड रहती है।