Special Story: 'राम मंदिर मॉडल ' और एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा है अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या रेलवे स्टेशन

Published : Jan 17, 2022, 05:14 PM IST
Special Story: 'राम मंदिर मॉडल ' और एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा  है अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या रेलवे स्टेशन

सार

राम मंदिर मॉडल और एयरपोर्ट की तर्ज पर ही बन रहे अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसका स्ट्रक्चर लगभग खड़ा हो चुका है। जिसके बाद दो माह में इसका काम पूरा कर हैंडओवर की बात की जा रही है। मंदिर की तरह ही दिखाने के लिए यहां चार पिरामिड, एक मुकुट और दो शिखर बनाए जा रहे हैं।

अनुराग शुक्ला 
अयोध्या:
राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार से भव्य व नव्य अयोध्या के नव निर्माण में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं व पर्यटकों को विकास की झांकी दिखेगी। राम मंदिर मॉडल और एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम जल्द पूरा हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या रेलवे स्टेशन का स्ट्रक्चर लगभग खड़ा हो चुका है। अब इसमें फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी राइट्स के अधिकारी का दावा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दो माह में काम कंप्लीट कर रेलवे को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
 
राम मंदिर के समान दिखेगा स्टेशन का लुक, दीवारों पर लगाए जा रहे गुलाबी पत्थर
निर्माण एजेंसी राइट्स के ज्वाइंट जनरल मैनेजर अनिल कुमार जौहरी के मुताबिक रेलवे स्टेशन का बाहरी मॉडल राम मंदिर की तरह दिखे। लिहाजा चार पिरामिड, एक मुकुट और दो शिखर बनाए जा रहे हैं। इसी के साथ ही पूरे स्टेशन परिसर की बाहरी दीवार पर राम मंदिर में लगने वाले राजस्थान के बंशीपहाड़पुर के गुलाबी पत्थर लगाए जा रहे हैं।
 
एयरपोर्ट से ज्यादा रहेंगी अयोध्या स्टेशन में सुविधाएं
राम मंदिर देखने के लिए लगभग प्रतिदिन 50 हजार श्रद्धालुओं के अयोध्या रेलवे स्टेशन पर आने का अनुमान है। इस दृष्टि से समूचे रेलवे स्टेशन परिसर को श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। स्टेशन 132 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। 104 मीटर लंबे स्टेशन में एयरपोर्ट से भी ज्यादा सुविधाएं होंगी। जैसे एसी रिटायरिंग रूम, लेडीज एंड जेंट्स डॉरमेट्री, एयरपोर्ट की तर्ज पर दुकानें, बच्चों के केयर के लिए हॉस्पिटल रूम, हैंडीकैप्ड टॉयलेट, फूड प्लाजा, दो रेस्टोरेंट,  छह लिफ्ट, चार एक्सीलेटर, दो फुट ओवरब्रिज, दो बड़े एंट्री प्वाइट बनाए जा रहे है। इन मार्गो पर भगवान की मूर्तियां लगाई जाएगी। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से स्टेशन परिसर को सुसज्जित किया जाएगा।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी ने इस विभाग के अधिकारियों को दिए साफ निर्देश, बोले-कोई लापरवाही नहीं चलेगी
गोबर से गैस और गैस से कमाई, CM योगी का एनर्जी मॉडल कैसे बदलेगा यूपी की अर्थव्यवस्था?