यूपी की रामपुर सदर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन असली सियासी घमासान सपा प्रत्याशी आसिम रजा और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के बीच है।
रामपुर: सपा के दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में कमल खिलाने को बेताब भाजपा में उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि राज्य सरकार के कई मंत्री रामपुर में पहले से डेरा जमाए हुए हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार यानि की कल और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिसंबर को रामपुर आएंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी भी तीन दिन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कल रामपुर पहुंचेंगे।
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थम में मंत्री पहुंच रहे रामपुर
रामपुर की विधानसभा सीट को भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। यही कारण है कि बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को समर्थन देने के लिए हर रोज राज्य सरकार के मंत्री रामपुर आ रहे हैं। दो दिसंबर को सीएम योगी रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कार्यक्रम आदर्श रामलीला मैदान में होना है। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मैदान का जायजा लिया है। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी 25, 26 और 27 को रामपुर आएंगे।
सपा से आसिम रजा हैं चुनाव मैदान में
बता दें कि रामपुर की राजनीति पर लंबे समय से आजम खां का दबदबा कायम था। वहीं आजम खां का किला ढहाने के लिए बीजेपी ने लंबे समय से तैयारी कर रखी थी। भाजपा आजम खां के करीबियों में सेंध लगाने में कामयाब रही है। वैसे तो रामपुर उपचुनाव मैदान में 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। लेकिन कड़ी टक्कर भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना और सपा प्रत्याशी व आजम के करीबी आसिम रजा के बीच देखने को मिल रही है। 45 सालों में पहली बार आजम खां के परिवार का कोई सदस्य रामपुर के चुनाव में नहीं उतरा है। आजम खां के करीबी आसिम रजा इस बार मैदान में हैं। रामपुर सदर विधानसभा सीट पर कब्जा करने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।