रामपुर: आजम के गढ़ में कमल खिलाने के लिए BJP ने झोंकी पूरी ताकत, अब सीएम योगी और डिप्टी सीएम भी करेंगे प्रचार

यूपी की रामपुर सदर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन असली सियासी घमासान सपा प्रत्याशी आसिम रजा और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के बीच है।

रामपुर: सपा के दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में कमल खिलाने को बेताब भाजपा में उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि राज्य सरकार के कई मंत्री रामपुर में पहले से डेरा जमाए हुए हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार यानि की कल और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिसंबर को रामपुर आएंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी भी तीन दिन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कल रामपुर पहुंचेंगे। 

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थम में मंत्री पहुंच रहे रामपुर
रामपुर की विधानसभा सीट को भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। यही कारण है कि बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को समर्थन देने के लिए हर रोज राज्य सरकार के मंत्री रामपुर आ रहे हैं। दो दिसंबर को सीएम योगी रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कार्यक्रम आदर्श रामलीला मैदान में होना है। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मैदान का जायजा लिया है। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी 25, 26 और 27 को रामपुर आएंगे। 

Latest Videos

सपा से आसिम रजा हैं चुनाव मैदान में
बता दें कि रामपुर की राजनीति पर लंबे समय से आजम खां का दबदबा कायम था। वहीं आजम खां का किला ढहाने के लिए बीजेपी ने लंबे समय से तैयारी कर रखी थी। भाजपा आजम खां के करीबियों में सेंध लगाने में कामयाब रही है। वैसे तो रामपुर उपचुनाव मैदान में 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। लेकिन कड़ी टक्कर भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना और सपा प्रत्याशी व आजम के करीबी आसिम रजा के बीच देखने को मिल रही है। 45 सालों में पहली बार आजम खां के परिवार का कोई सदस्य रामपुर के चुनाव में नहीं उतरा है। आजम खां के करीबी आसिम रजा इस बार मैदान में हैं। रामपुर सदर विधानसभा सीट पर कब्जा करने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।

उपचुनाव को लेकर पहली बार बोले SP नेता आजम खान, कहा- 'रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास, खून के आंसू रोएंगी सदियां'

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM