रामपुर: किशोरी के पेट दर्द ने खोली सामूहिक दुष्कर्म की पोल, पंचायत ने सुनाया एक और दर्दनाक फैसला

Published : Sep 10, 2022, 10:50 AM IST
रामपुर: किशोरी के पेट दर्द ने खोली सामूहिक दुष्कर्म की पोल, पंचायत ने सुनाया एक और दर्दनाक फैसला

सार

रामपुर में एक नाबालिग के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद नाबालिग 5 माह की गर्भवती हो गई। पंचायत ने मामले पर फैसला करते हुए किशोरी की शादी 40 वर्षीय दिव्यांग के साथ करवा दी गई है। 

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक नाबालिग की शादी 40 वर्षीय दिव्यांग से करवा दी गई है। यह फैसला पंचायत के सदस्यों ने लिया है। बताया जा रहा कि कुछ समय पहले नाबालिग के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। लेकिन पीड़िता ने किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं दी थी। पीड़िता के पेट में कुछ दिन पहले दर्द शुरु हो हुआ। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने किशोरी का अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी। जब किशोरी का अल्ट्रासाउंड किया गया ते वह पांच महीने की गर्भवती निकली।

नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म
नाबालिग के गर्भवती होने की बात सुनकर परिवार भी सकते में आ गया। जब नाबालिग से इस बारे में पूछा गया तो उसने अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले के बारे में परिजनों को बताया। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस से मदद लेने की जगह पंचायत में इस मामले का निर्णय करवाने का फैसला लिया। इसके बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी गई और मामले पर पंचायत बुलाई गई। इस घटना पर फैसला सुनाने वाले संभ्रांत लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देने के बजाय फैसला कर मामले को फौरन रफादफा कर दिया।

40 वर्षीय दिव्यांग से करवाई किशोरी की शादी
गांव में हुई पंचायत पूरा मामला सुनने के बाद इस फैलसे पर पहुंची कि नाबालिग की शादी एक 40 वर्षीय दिव्यांग से करवा दी जाए। इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए नाबालिग की शादी दिव्यांग से करवा दी। इसके बाद यह मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया। यह घटना स्वार तहसील क्षेत्र के एक गांव की है। वहीं जब इस मामले पर कोतवाल शरद मलिक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रामपुर में शादी के तीन घंटे बाद उठी 8 महीने की गर्भवती प्रेमिका की अर्थी, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीटी बजाई-खिचड़ी चढ़ाई, हटकर CM योगी की मकर संक्रांति...देखिए 5 तस्वीरें
योगी सरकार का बड़ा कदम, पूर्वांचल में माइक्रो इरिगेशन से बढ़ेगी सिंचाई क्षमता