परिजनों ने लापता बेटी का सुराग न मिलने और आरोपियों की धमकी से परेशान होकर ऐसा कदम उठा लिया कि पुलिस स्टेशन में भी अफरा-तफरी मच गई। परिवार एसपी कार्यालय में पेट्रोल लेकर पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया।
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के जिले कन्नौज में लापता बेटी का कोई सुराग न मिलने पर परिजनों की नींद उड़ गई। इतना ही नहीं आरोपियों की धमकी से लापता किशोरी का परिवार थक चुका था। इसी कारणवश मजबूरन उनको ऐसा कदम उठाना पड़ा। आरोपियों की धमकी से आहत परिवार ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। परिजन इतना परेशान थे कि एसपी ने शांत कराया और किशोरी की तत्काल खोजबीन और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
इन लोगों पर पीड़ित ने दर्ज कराया था मुकदमा
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने 15 मई को कपूरापुर निवासी अरुण कुमार उसकी मौसी के लड़के छोटू, मां बिटान देवी, अजय कुमार दोहरे और राजीव कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 14 मई को अरुण अन्य आरोपियों के सहयोग से उसकी 15 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला। इसी वजह से बुधवार को पीड़ित किसान, पत्नी और बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पेट्रोल लेकर पहुंचा।
पीड़ित को एसपी ने बातकर किया शांत
किसान ने कहा कि इंसाफ न मिलने पर पेट्रोल छिड़क कर परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे। जिसकी वजह से पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। मौजूद पुलिस कर्मियों ने पेट्रोल से भरी कट्टी छीनकर एसपी प्रशांत वर्मा को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसपी ने पीड़ित परिवार से बात कर शांत करवाया और आरोपियों को जल्द हिरसात में लेने का आश्वासन भी दिया। किसान ने एसपी को बताया कि उसकी बेटी का अबतक पता नहीं लगा है।
परिवार को झूठे केस में फंसाने की दे रहे धमकी
एसपी को किसान ने यह भी बताया कि आरोपी परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 15 साल की मेरी बेटी और उसकी 14 साल की सहेली का आरोपियों ने पांच मई को अपहरण कर लिया था। फर्रुखाबाद जीआरपी ने दोनों को दिल्ली जाते समय ट्रेन से खोज निकाला था और परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन फिर 14 मई को आरोपी मेरी 15 साल की बेटी को फिर से बहला-फुसला कर साथ ले गए। एसपी ने सदर कोतवाल आलोक कुमार दुबे को किशोरी को खोजकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने पीड़ित परिवार को जीप से घर भेजा।
कानपुर: बदला लेने के लिए किशोर ने अपने ही नाबालिग दोस्त पर सेनिटाइजर डालकर जलाया, हालत गंभीर
लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और पार्किंग की भी होगी व्यवस्था
तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, गैगस्टर के कहने पर वसूली का आरोप