बागपत के जंगल में लगातार मिल रहे गोवंश कटान के अवशेष, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा

बागपत के चौबली गांव में आधा दर्जन गोवंशों के अवशेष मिलने से हड़कम्प मचा है। पुलिस गोवंश कटान की घटनाओं को रोक पाना तो दूर इससे पूर्व में भी हुए कटान मामले का आजतक खुलासा नहीं कर पाई है। जिसे लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 10:19 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में गोकशी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बागपत के चौबली गांव में आधा दर्जन गोवंशों के अवशेष मिलने से हड़कम्प मचा है। गांव के जंगल में अवशेष मिलने की सूचना पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा किया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है। वहीं पुलिस गोवंश कटान की घटनाओं को रोक पाना तो दूर इससे पूर्व में भी हुए कटान मामले का आजतक खुलासा नहीं कर पाई है। जिसे लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया। 

उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में बुधवार को चौबली गांव के जंगल में गोवंश अवशेष पड़े मिलने से हंगामा मच गया। पास ही खेतो में काम कर रहे किसानों ने जब जंगल में लगभग आधा दर्जन गोवंशों का कटान व खून पड़ा देखा तो उनकी रूह कांप उठी। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।

Latest Videos

पुलिस गोवंश कटान को रोकने में नाकाम साबित हुई
यह घटना की सूचना मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी गांव में पहुंच गए और इस घटना को लेकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की तीखी-नोकझोक भी हुई। ग्रामीणों व हिजाम के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भी गुस्सा था कि पुलिस गोवंश कटान को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। माफिया जमकर गोवंश कटान कर रहे है। इसके मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर उन्होंने कहीं न कहीं पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है क्योंकि इससे पूर्व में भी बागपत के चौबली गांव के जंगल में ही दर्जनों गोवंशों के अवशेष कटे हुए पाए गए थे। जिन्हें पुलिस ने आनन फानन में दबवा दिया था और आश्वाशन दिया था कि जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा। 

परन्तु उस घटना के बाद अब एक और घटना हो चुकी है लेकिन बागपत पुलिस के हाथ आज भी खाली ही है। पुलिस न तो गोवंश कटान को रोक पा रही है और न ही आज तक आरोपियों को पकड़ सकी है। इसी वजह से हिजाम व ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। जिसके चलते उन्होंने जमकर हंगामा  और विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वही हंगामा बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने दो दिनों के अंदर मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटनाक्रम के खुलासे करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ है। लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि यदि घटनाक्रम का खुलासा न हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। 

प्रशासन आंख बंद किए है बैठा
इस मामले पर जिला महामंत्री जयकुमार कंडेरा ने कहा कि लगातार थाना क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन न जाने क्यों आंखें मूंदे बैठा है। अपराधियों को पकड़ना तो दूर घटनाओं का खुलासा भी नहीं किया जा रहा।

संगठन सड़को पर उतरने को होगा मजबूर
हिजाम के युवा जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच लगातार कोताना क्षेत्र व आस पास हो रहे कटान का खुलासा करता आया है। लेकिन प्रशासन हर स्तर से विफल रहा है। हिन्दू जागरण मंच जल्द से जल्द घटनाओं के खुलासे व आरोपियों को जल्द से पकड़ने की मांग करता है अन्यथा संगठन सड़को पर उतरने पर मजबूर होगा। मौके पर जिला महामंत्री जयकुमार कंडेरा, युवा जिलाध्यक्ष नितिन जैन, जिला मंत्री सुनील पहलवान, युवा जिला मंत्री पवन व अमन शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

काउंटिंग गेट पर कर्मचारी के बैग में मुहर मिलने पर सपाईयों ने किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे