दिल्ली में दंगा, यूपी के इन जिलों में हाई अलर्ट; सीएम ने की समीक्षा

राजधानी दिल्ली में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन देखते हुए यूपी के सभी संवेदनशील जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस को हिंसा करने वालों और आराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने की हिदायत दी गई। सड़क पर चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है।

Ankur Shukla | Published : Feb 26, 2020 2:13 AM IST / Updated: Feb 26 2020, 08:29 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । दिल्ली में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार खुद इन जिलों की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि ये वो जिले हैं, जहां पहले भी सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं। प्रशासन इन सभी जिलों पर निगरानी बनाए हुए हैं, जो राजधानी दिल्ली से सटे हुए हैं।

इन मंडलों में ज्यादा चौकसी
दिल्ली में हुई हिस्सा के मद्देनजर मेरठ और सहारनपुर मंडल पर ज्यादा चौकसी रखी जा रही है। बता दें कि पिछले करीब एक महीने से सहारनपुर में सीएए के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी हैं। मेरठ में भी संवेदनशील स्थानों पर फोर्स की तैनाती की गई है।

Latest Videos

सड़कों पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
राजधानी दिल्ली में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन देखते हुए यूपी के सभी संवेदनशील जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस को हिंसा करने वालों और आराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने की हिदायत दी गई। सड़क पर चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है।

सीएम ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। प्रदेश में हर हाल में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश जारी किए। सोमवार को आगरा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के बाद वापस लौटे योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत वरिष्ठ अफसरों के साथ बातचीत की।

खुफिया तंत्र सतर्क
सीएए को लेकर दिल्ली और अलीगढ़ में हुई हिंसा के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अफसर और खुफिया विभाग सतर्क है। सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अलर्ट के चलते पुलिस भी चौकस है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व