महिला सिपाही को लेकर बरेली के थाने में बवाल, आधी रात को चली गोली के बाद क्राइम इंस्पेक्टर समेत 3 पर गिरी गाज

बरेली में महिला सिपाही को लेकर थाने में बवाल हो गया। दो सिपाहियों के आपस में भिड़ने के बाद गोली भी चल गई। हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर गाज गिराई गई है। 

बरेली: थाने में तैनात एक महिला सिपाही को लेकर सोमवार की देर रात जमकर बवाल हुआ। आपस में ही दो सिपाही यहां पर भिड़ गए और एक ने फायर भी झोंक दिया। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। थाना स्तर पर इस मामले की दबाने का भी प्रयास हुआ लेकिन जैसे ही अफसरों को इसकी जानकारी हुई तो वह दंग रह गए। 

गाली-गलौच के बाद झोंक दी फायर
मामले की जानकारी मिलने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। इसी के साथ दूसरे सिपाही और इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरी घटना बहेड़ी थाने से सामने आई। यहां महिला सिपाही को लेकर सोमवार की रात दो सिपाही एक दूसरे से भिड़ गए। तू-तड़ाक के बाद गाली गलौच शुरू हो गई। कोई कुछ भी समझ पाता इससे पहले ही एक सिपाही ने फायर झोंक दिया। जिस रिवाल्वर से यह फायर की गई वह दारोगा की थी जिसे वह कुछ देर पहले ही थाने पर जमा करवाकर गया था। फायरिंग में गोली थाने के फर्श में जा घुसी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

Latest Videos

तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
मामले की जानकारी लगते ही एसपी क्राइम थाने पहुंचे और उत्पाती सिपाहियों से बातचीत की। इसके बाद गोली चलाने वाले सिपाही मोनू को सस्पेंड कर दिया गया। इसी के साथ सिपाही योगेश को उन्होंने लाइन हाजिर कर दिया। वहीं मामले में इंस्पेक्टर क्राइम को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। थाने में हुई इस घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी खुलकर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। देर रात तक मामले को छिपाने का भर्षक प्रयास भी किया गया। हालांकि एसपी क्राइम के थाने पहुंचने के बाद इस पूरे वाकया का खुलासा हुआ। 

घोर लापरवाही की दास्तां है लेवाना होटल अग्निकांड, नोटिसों के बाद भी बेपरवाह होता रहा संचालन

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार