एटीएस ने देवबंद दारुल उलूम के छात्र को किया गिरफ्तार, 2015 से चल रहा था खेल

सहारनपुर एटीएस टीम ने देवबंद दारुल उलूम के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र फर्जी दस्तावेजों के सहारे यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी के साथ वह कई संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल था। 

Gaurav Shukla | Published : Apr 29, 2022 4:23 AM IST

सहारनपुर: देवबंद के एक छात्र को एटीएस की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया छात्र बांग्लादेशी बताया जा रहा है जो कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे वहां रह रहा था। वहीं रिपोर्टस के अनुसार छात्र ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग भी ले रखी थी। बताया गया कि छात्र 2015 से यहां फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहा था। 

लगातार था रडार पर 
कहा जा रहा है कि छात्र लगातार एटीएस की रडार पर था। कई संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता के बाद एटीएस की टीम देर रात वहां पहुंची और छात्र को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि छात्र फर्जी दस्तावेजों के सहारे वहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। बांग्लादेश के रहने वाले इस छात्र ने पाकिस्तान से भी ट्रेनिंग ले रखी थी। संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता के बाद एटीएस लगातार छात्र पर नजर रख रही थी। जिसके बाद देर रात टीम पहुंची और छात्र को गिरफ्तार किया गया। 

फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहा था छात्र 
छात्र की गिरफ्तारी के बाद टीम लगातार उससे पूछताछ में लगी हुई है। वहीं मामले को लेकर एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि एटीएस को कुछ समय पहले ही छात्र को लेकर जानकारी लगी। जिसके बाद से टीम लगातार छात्र पर नजर रख रही थी। इस बीच उसकी संदिग्ध गतिविधियों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी। छात्र को टीम ने देर रात दबिश देकर गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ की जा रही है जिसके बाद कई खुलासे हो सकते हैं। बताया गया कि छात्र फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहा था। वह बांग्लादेश का मूल निवासी है जो यहां फर्जी दस्तावेजों के सहारे रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी के साथ उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। छात्र पाकिस्तान से ट्रेनिंग भी ले चुका है। 

प्रयागराज: बाइक से आए बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या की

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

Share this article
click me!