बेटे को यूपी चुनाव का टिकट न मिलने से सपा नेता को लगा सदमा, इलाज के दौरान हुई मौत

पूर्व मंत्री और छह बार से विधायक रहे सपा नेता राजा राजीव कुमार सिंह के बेटे का टिकट कटा तो उनकी हालत बिगड़ गई। दो दिन पहले हार्ट अटैक आने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Election 2022) के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों को टिकट देकर उनके नामों की घोषणा करी। जिसकी वजह से कुछ उम्मीदवारों को निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि पार्टी की तरफ से उनको टिकट नहीं मिला। इसी वजह से बाराबंकी में सपा नेता राजा राजीव कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी। दरअसल सपा की तरफ से उनके बेटे रितेश सिंह का टिकट काट दिया है। रितेश को टिकट न मिलने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई। दो दिन पहले हार्ट अटैक आने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। यहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।   

राजा राजीव कुमार सिंह के बेटे रितेश सिंह उर्फ रिंकू बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे। बता दे कि दो दिन पहले अपने हड़हा आवास पर सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के खिलाफ राजीव कुमार सिंह ने नाराजगी जताई थी। राजीव सिंह दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में मजबूत दावेदारी रखने वाले माने जाते थे। वो छह बार विधायक और एक बार मंत्री भी रह चुके हैं। राजा राजीव कुमार सिंह की मौत से समर्थकों में शोक है। 

Latest Videos

आपको बता दे कि यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts