UP-छत्तीसगढ़ के CM ने मांगे वोट, अखिलेश ने बिना गए ही बीजेपी से छीन ली ये सीट

Published : Oct 24, 2019, 03:12 PM ISTUpdated : Oct 24, 2019, 07:46 PM IST
UP-छत्तीसगढ़ के CM ने मांगे वोट, अखिलेश ने बिना गए ही बीजेपी से छीन ली ये सीट

सार

यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। इसमें एक सीट अपना दल की भी शामिल है, जोकि बीजेपी का सहयोगी दल है। वहीं, सपा के खाते में 3 सीट आई। बाराबंकी की जैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव रावत ने जीत दर्ज कर ली है। उन्हें कुल 77,401 वोट मिले। मतगणना की शुरुआत से ही गौरव ने बढ़त बनाई हुई थी, जोकि आखिर तक जारी रही।

बाराबंकी (Uttar Pradesh). यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। इसमें एक सीट अपना दल की भी शामिल है, जोकि बीजेपी का सहयोगी दल है। वहीं, सपा के खाते में 3 सीट आई। बाराबंकी की जैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव रावत ने जीत दर्ज कर ली है। उन्हें कुल 77,401 वोट मिले। मतगणना की शुरुआत से ही गौरव ने बढ़त बनाई हुई थी, जोकि आखिर तक जारी रही। बता दें, ये सीट बीजेपी के कब्जे में थी। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के उपेंद्र रावत ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके सांसद बनने के बाद सीट खाली हुई।

जानें किसे कितने मिले वोट
जैदपुर सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है। सपा ने जीत दर्ज की। बीजेपी के अंबरीश रावत 72,892 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस के तनुज पुनिया 47,956 वोट के साथ तीसरे और बसपा के अखिलेश आंबेडकर 18,510 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे। 

2 सीएम ने मांगे वोट, फिर भी मिली हार  
जैदपुर सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उपेंद्र रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को करारी मात दी थी। इस बार फिर से कांग्रेस ने पीएम पुनिया के बेटे तनुज पर विश्वास दिखाया और इन्हें चुनाव मैदान में उतारा। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इनके समर्थन में जैदपुर में जनसभाएं की। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश रावत के समर्थन में जनसभा कर पार्टी पक्ष में माहौल बनाने का काम किया। लेकिन आखिरकार दोनों को हार का सामना करना पड़ा। गौर करने वाली बात ये है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में एक भी जनसभा नहीं की, फिर भी इनके प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। 

कुछ ऐसा है इस सीट पर वोटरों का आंकड़ा
जैदपुर सीट पर वोटर्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां कुल 3,79,827 वोटर हैं। इनमें दो लाख एक हजार 621 पुरुष और एक लाख 78 हजार 118 महिलाएं हैं। हालांकि, इस बार के उपचुनाव में 2017 की अपेक्षा करीब 10 फीसदी कम वोट पड़े। इस बार सिर्फ 58.5 प्रतिशत ही वोटिंग हुई, जबकि बीते 2017 में 69.71 प्रतिशत और 2012 में 66.34 प्रतिशत हुई थी।

जानें कैसा है इस सीट पर जातिय समीकरण
जैदपुर क्षेत्र में कुर्मी, मुस्लिम, एससी और यादव मतदाताओं की एक बड़ी संख्या है। यही कारण है कि सभी सियासी दलों ने जैदपुर के जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। बीजेपी ने अम्बरीष रावत, कांग्रेस ने तनुज पुनिया, सपा ने गौरव रावत और बीएसपी ने अखिलेश अम्बेडकर को मैदान में उतारा था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में क्यों हो रहा बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, छावनी में तब्दील काशी
गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक