माघ मेला में इसलिए बुलाए गए देशभर से 2 हजार बड़े संत, 21 जनवरी को 4 घंटे के सम्मेलन में होगा ये फैसला

बता दें कि इसके पहले विहिप की ओर से कुंभ और अर्धकुंभ में ही संत सम्मेलन तथा धर्म संसद का आयोजन होता था। इस साल श्रीराम जन्म भूमि मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर माघ मेला में भी विहिप संत सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।
 

Ankur Shukla | Published : Jan 16, 2020 11:51 AM IST / Updated: Jan 19 2020, 10:39 AM IST

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । माघ मेला में पहली बार विश्व हिंदू परिषद की ओर से 21 जनवरी को संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। चार घंटे तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश भर के करीब दो हजार बड़े संत-महात्मा बुलाए जा रहे हैं। जिन्हें आमंत्रण भी भेज दिया गया है। इनमें ज्यादातर ने यहां आने की सहमति प्रदान कर दी है। विहिप से जुड़े लोगों ने बताया कि 17 जनवरी से बड़े पदाधिकारी आने लगेंगे। ज्यादातर संत-महात्मा 20 जनवरी को ही आ जाएंगे, जिनके ठहरने की व्यवस्था कराई जा रही है।

इस रूप में बुलाए गए हैं सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में आमंत्रण भेजकर बुलाया गया है। पिछले साल कुंभ के दौरान विहिप की ओर से आयोजित संत सम्मेलन में सीएम योगी ने शिरकत भी की थी।

Latest Videos

20 को मार्गदर्शक मंडल की होगी बैठक
सम्मेलन में राम मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा की जाएगी। साथ ही मंदिर निर्माण के लिए गठित होने वाले ट्रस्ट को लेकर गंभीर चर्चा भी की जाएगी। संत सम्मेलन की सफलता के लिए 17 और 18 को लखनऊ क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

दो दिन में हुईं 40 से ज्यादा बैठकें
शिविर में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक और संत सम्मेलन के लिए पंडाल तैयार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में विहिप की 40 से ज्यादा बैठकें हुईं हैं, जिनमें संत सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।


मॉडल के आधार पर मंदिर के निर्माण पर होगा जोर

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के मॉडल को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है। इसे विहिप ने सीतापुर के कलाकारों से तैयार कराया है। अनावरण के समय विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा था कि जिस मॉडल को 1989 में कुंभ के दौरान प्रयाग में रखा गया था, उसी मॉडल का यह स्वरूप है। इसी मॉडल के आधार पर भव्य मंदिर का निर्माण होना है। उसे परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि उसके पत्थर 20 वर्ष से तराश कर तैयार किए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh