
गोंडा: यूपी के गोंडा में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की सहायक प्रबंधक के आत्महत्या मामले में गुरुवार को एसबीआई के मुख्य प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रजापतिपुरम जानकी नगर के रहने वाले अनमोल पांडेय ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है और कहा कि उसकी बहन की शादी न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण कुमार शुक्ल के बेटे निखिलेश शुक्ल उर्फ सूरज से हुई थी। उसकी बहन रिचा पांडेय (29) भारतीय स्टेट बैँक की मुख्य शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। अनमोल का आरोप है कि उसकी बहन ने एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह, यामिका चौरसिया और उसके पिता राकेश चौरसिया की प्रताड़ना से तंग आकर 22 जून की सुबह घर के एक कमरे में छत के हुक से फंदे के सहारे लटककर जान दे दी।
गलत तरीके से भुगतान होने की वजह से किया सुसाइड
जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि ऋचा पांडेय गोंडा जिले की स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थीं और इसी बीच एक सहेली की मां सरस्वती देवी के फिक्स्ड डिपॉजिट का भुगतान गलत तरीके से हो गया था। सहेली यामिका पर भरोसा करके 83 हजार का भुगतान दूसरे के खाते में कर दिया और फिर यही भुगतान उनके गले की फांस बन गया और उनको अपने साथियों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा और इससे आजिज़ आ कर उन्होंने अपनी ज़िन्दगी को खत्म कर लिया।
मृतक के कमरे से मिला सुसाइड नोट
सहायक प्रबंधक के भाई के मुताबिक, बहन का लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह, यामिका चौरसिया व उसके पिता राकेश चौरसिया को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इस को लेकर पुलिस ने बताया किआत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।