गोंडा में एसबीआई की असिस्टेंट मैनेजर ने इन लोगों की वजह से उठाया बड़ा कदम, जानिए इसके पीछे की वजह

गोंडा में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की सहायक प्रबंधक के आत्महत्या मामले में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया गया है।

गोंडा: यूपी के गोंडा में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की सहायक प्रबंधक के आत्महत्या मामले में गुरुवार को एसबीआई के मुख्य प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रजापतिपुरम जानकी नगर के रहने वाले अनमोल पांडेय ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है और कहा कि उसकी बहन की शादी न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण कुमार शुक्ल के बेटे निखिलेश शुक्ल उर्फ सूरज से हुई थी। उसकी बहन रिचा पांडेय (29) भारतीय स्टेट बैँक की मुख्य शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। अनमोल का आरोप है कि उसकी बहन ने एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह, यामिका चौरसिया और उसके पिता राकेश चौरसिया की प्रताड़ना से तंग आकर 22 जून की सुबह घर के एक कमरे में छत के हुक से फंदे के सहारे लटककर जान दे दी।

Latest Videos

गलत तरीके से भुगतान होने की वजह से किया सुसाइड 
जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि ऋचा पांडेय गोंडा जिले की स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थीं और इसी बीच एक सहेली की मां सरस्वती देवी के फिक्स्ड डिपॉजिट का भुगतान गलत तरीके से हो गया था। सहेली यामिका पर भरोसा करके 83 हजार का भुगतान दूसरे के खाते में कर दिया और फिर यही भुगतान उनके गले की फांस बन गया और उनको अपने साथियों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा और इससे आजिज़ आ कर उन्होंने अपनी ज़िन्दगी को खत्म कर लिया।

मृतक के कमरे से मिला  सुसाइड नोट
सहायक प्रबंधक के भाई के मुताबिक, बहन का लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह, यामिका चौरसिया व उसके पिता राकेश चौरसिया को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इस को लेकर पुलिस ने बताया किआत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गोरखपुर: पति की मौत के बाद जमीन दिलाने के नाम पर नन्दोई ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

ब्लागर रितिका हत्याकांड: 404 नंबर फ्लैट में हुआ था जान बचाने के लिए संघर्ष, 20 मिनट के अंदर गिरने की आई आवाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh