पति को बाजार में गर्लफ्रेंड के साथ घूमता देख पत्नी ने की जमकर पिटाई, प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका हुई फरार

Published : Jul 01, 2022, 11:32 AM IST
पति को बाजार में गर्लफ्रेंड के साथ घूमता देख पत्नी ने की जमकर पिटाई, प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका हुई फरार

सार

यूपी के औरैया जिले में पत्नी ने अपनी ही पति को भरी बाजार में पिटाई कर दी। ऐसा इसलिए क्योंकि महिला ने पति को बाजार में प्रेमिका के साथ घूमता देख लिया था। जिसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान में पहुंचा और पीटना शुरू कर दिया। वहीं प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका मौके से फरार हो गई।

औरैया: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामले आए है कि विवाहित युवक-युवती का दूसरे के साथ अवैध संबंध चलने के कारण मौत के घाट उतार दिया। शादीशुदा जिंदगी होने के बाद भी लोग इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आते है। इतना ही नहीं पत्नी के होते हुए प्रेमिका के साथ घूमना फिरना चलता रहता है। इसी कड़ी में राज्य के औरैया जिल में पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी हैरान हो गई। साथ ही वह इतना भड़क गई कि बीच बाजार में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। पत्नी की पिटाई से पति बेसुध हो गया। प्रेमी को उसकी पत्नी से पिटता देख प्रेमिका मौके से फरार हो गई। आसपास के लोगों ने झगड़ रहे दोनों लोगों को किसी तरह से अलग कराया।

युवक को पिटता देख राहगीरों ने बचाने की कोशिश
दंपत्ति द्वारा हो रही लड़ाई को देख राहगीरों ने मामला को शांत कराया। दरअसल यह पूरा मामला औरैया के बिधूना इलाके का है। यहां पर एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ बाजार में घूम रहा था। तभी पत्नी की नजर उन दोनों पर पड़ी। दोनों को देख पत्नी का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया। गुस्से में ही पत्नी ने बीच सड़क पर अपने पति को मारने के लिए टूट पड़ी। वहीं मौका पाते ही युवक की प्रेमिका फरारा हो गई। पत्नी द्वारा पीटने से पति घायल भी हो गया और उसके कानों  से खून निकलने लगा। युवक की ऐसी हालत देख लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पत्नी ने नहीं छोड़ा और पिटाई करती रही। यह देख आसपास के दुकानदार और बाजार से निकल रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पूरे ड्रामे को शांत कराकर दोनों को एक दूसरे से अलग कराया।

अफेयर की बात बोलने पर महिला का करता था पिटाई
वहीं दूसरी ओर पीड़ित महिला ने बताया कि पति के साथ दिख रही महिला उसके भाई की पत्नी है। इसी के साथ उसका अफेयर काफी समय से चल रहा है। जिसे लेकर घर में कई बार झगड़ा भी हुआ। कई बार पति ने इसके लिए मेरी पिटाई भी की और अफेयर की बात को झूठा बता दिया। कुछ भी बोलने पर यही कहता कि जब रंगे हाथों पकड़ना तब कोई बात करना। गुरुवार को बीच बाजार में रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई है। लेकिन पूरा मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

झांसी: महिला फार्मासिस्ट की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

दबंगों ने धारदार हथियार से नाबालिग की काटी नाक, घर मे घुसकर दिया वारदात को अंजाम

डॉ. लिली सिंह बनी नई डीजी हेल्थ, अभी तक महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर थीं तैनात

कानपुर में जगन्नाथ यात्रा और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अगर 14 जनवरी की प्लानिंग की है तो रुकिए! मकर संक्रांति की छुट्टी अब बदल गई
अलीगढ़वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ट्रैफिक जाम अब बीते दिनों की बात?