रात मां की बाहों में जिस तरह सोये थे बच्चे, सुबह उसी हालत में मिली सबकी लाश

यूपी के सीतापुर में गुरुवार को एक कालीन फैक्ट्री में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 5 मृतक एक ही परिवार के थे। इंसान ही नहीं, फैक्ट्री के आसपास रहने वाले 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान चली गई। इस दौरान एक तस्वीर ऐसी सामने आई जिसे देख हर किसी का मन दुखी हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 9:15 AM IST / Updated: Feb 06 2020, 03:01 PM IST

सीतापुर (Uttar Pradesh). यूपी के सीतापुर में गुरुवार को एक कालीन फैक्ट्री में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 5 मृतक एक ही परिवार के थे। इंसान ही नहीं, फैक्ट्री के आसपास रहने वाले 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान चली गई। इस दौरान एक तस्वीर ऐसी सामने आई जिसे देख हर किसी का मन दुखी हो गया। एक मां जिसकी जान चली गई थी, उसकी बाहों में 2 मासूम बच्चे थे, उन्होंने भी दम तोड़ दिया था। बगल में बेटी भी मृत पड़ी थी। 

क्या है पूरा मामला
घटना बिसवां थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित कालीन फैक्ट्री की है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसी से बुधवार रात को गैस रिसाव की आशंका है। पास में ही एक केमिकल फैक्ट्री भी है। गैस के असर से फैक्ट्री में मौजूद 7 लोगों की मौत हो गई। कानपुर का रहने वाला अतीक (50) फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था। उसका परिवार यहीं रहता था। अतीक के अलावा पत्नी सायरा (40), बेटी आयशा (12), बेटा अफरोज (8), फैशल (18 माह) की भी जान गई। इनके अलावा दो अन्य मृतकों की पहचान पहलवान और मामा के रूप में हुई है।

Latest Videos

घटना के बाद इलाके में दहशत, खाली कराई गई जगह
थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया, घटना में एक गार्ड का पूरा परिवार खत्म हो गया। जबकि 2 अन्य लोगों की भी जान गई। फैक्ट्री के मालिक का नाम इजहारुल है। मौके पर रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी। गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान गई। इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में है। आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल