रात मां की बाहों में जिस तरह सोये थे बच्चे, सुबह उसी हालत में मिली सबकी लाश

Published : Feb 06, 2020, 02:45 PM ISTUpdated : Feb 06, 2020, 03:01 PM IST
रात मां की बाहों में जिस तरह सोये थे बच्चे, सुबह उसी हालत में मिली सबकी लाश

सार

यूपी के सीतापुर में गुरुवार को एक कालीन फैक्ट्री में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 5 मृतक एक ही परिवार के थे। इंसान ही नहीं, फैक्ट्री के आसपास रहने वाले 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान चली गई। इस दौरान एक तस्वीर ऐसी सामने आई जिसे देख हर किसी का मन दुखी हो गया।

सीतापुर (Uttar Pradesh). यूपी के सीतापुर में गुरुवार को एक कालीन फैक्ट्री में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 5 मृतक एक ही परिवार के थे। इंसान ही नहीं, फैक्ट्री के आसपास रहने वाले 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान चली गई। इस दौरान एक तस्वीर ऐसी सामने आई जिसे देख हर किसी का मन दुखी हो गया। एक मां जिसकी जान चली गई थी, उसकी बाहों में 2 मासूम बच्चे थे, उन्होंने भी दम तोड़ दिया था। बगल में बेटी भी मृत पड़ी थी। 

क्या है पूरा मामला
घटना बिसवां थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित कालीन फैक्ट्री की है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसी से बुधवार रात को गैस रिसाव की आशंका है। पास में ही एक केमिकल फैक्ट्री भी है। गैस के असर से फैक्ट्री में मौजूद 7 लोगों की मौत हो गई। कानपुर का रहने वाला अतीक (50) फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था। उसका परिवार यहीं रहता था। अतीक के अलावा पत्नी सायरा (40), बेटी आयशा (12), बेटा अफरोज (8), फैशल (18 माह) की भी जान गई। इनके अलावा दो अन्य मृतकों की पहचान पहलवान और मामा के रूप में हुई है।

घटना के बाद इलाके में दहशत, खाली कराई गई जगह
थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया, घटना में एक गार्ड का पूरा परिवार खत्म हो गया। जबकि 2 अन्य लोगों की भी जान गई। फैक्ट्री के मालिक का नाम इजहारुल है। मौके पर रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी। गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान गई। इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में है। आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम