
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मदनापुर थाना अंतर्गत क्षेत्र से युवती के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया। घटना 22 अप्रैल की बताई जा रही है। पीड़िता ने बताया का वह सुबह तकरीबन 6 बजे खेत पर गई हुई थी। इसी बीच आरोपियों ने उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया।
दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी
पीड़िता के मुताबिक युवकों ने इस घटना को अंजाम देने के साथ ही वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने को लेकर धमकी भी दी। आरोपियों ने यह धमकी इस पूरे मामले को छिपाने के लिए दी। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रकरण के एसपी की ओर से दिए गए आदेश के बाद रवि सिंह, अरुण कुमार सिंह, मोनू सिंह, जागेश और प्रधान नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
मामले को लेकर सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने इसको लेकर थाने पर तहरीर दी है। उस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार लगी हुई है। कई टीमों का गठन जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया गया है। टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
इस पूरे मामले को लेकर केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। हालांकि शुरुआत में पुलिस की ओर से हीलाहवाली भी देखने को मिली। मामले में एसपी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपियों की धरपकड़ को लेकर लगातार प्रयास जारी है।
आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।