सीतापुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर में हुई भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

सीतापुर जनपद में देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकर में टक्कर का मामला सामने आया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि ग्रामीण देखकर ही सहम गए। 

सीतापुर: ट्रैक्टर ट्रॉली और ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर में भिड़ंत का मामला देर रात सीतापुर से सामने आया। इस भिड़ंत के बाद वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में टैंकर चालक की जिंदा ही जलकर मौत हो गई।

धान लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे 5 लोग 
घटना रेउसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसवां मार्ग पर मूरतपुर गांव से सामने आई। सीतापुर के एसपी सुशली घुले के द्वारा जानकारी दी गई कि शुगर फैक्ट्री का एथेनॉल से भरा टैंकर धान से भरे ट्रैक्टर से टकरा गया। हादसे के बाद वहन पलट गया और उसमें आग लग गई। फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आपको बता दें कि बिसवां रेउसा मार्ग पर मूरतपुर के पास में थानगांव 5 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से धान लादकर सीतापुर मंडी की ओर जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे टैंकर की टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई। टैंकर पलटने के बाद उसमें आग लगी और तकरीबन एक घंटे तक आग की भयानक लपटे वहां पर उठती रहीं। 

Latest Videos

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू 
इस भीषण आग को देखकर कोई भी वहां जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार तकरीबन आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पर पहुंची। फायर की टीम ने पहुंचते ही बचाव कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं इस बीच घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि आग की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर 5 फायर टेंडर पहुंचे जिनकी मदद से ही आग पर काबू पाया गया। 

Kanpur Accident: मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में गिरी, कम से कम 26 की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी