बीरभूम हिंसा: काशी के सामाजिक संगठनों ने खोला ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा, पुतला जलाकर जताया विरोध

पश्चिम बंगाल के बीरभूम से सामने आई हिंसा के बाद सामाजिक संगठनों की नाराजगी देखने को मिल रही है। बीरभूम हिंसा (Birbhum Violence LIVE Updates) को लेकर काशी में विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन ने ममता बनर्जी का पुतला फूंककर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आंतक मचा हुआ है। 

वाराणसी: पश्चिम बंगाल में 12 लोगों को कमरे में बन्द करके जिंदा जला देने की घटना से नाराज काशी के सामाजिक संगठनों ने ममता सरकार (Mamta Banerjee Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन (Muslim Mahila Foundation) ने लमही स्थित सुभाष मंदिर के सामने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया। बीरभूम हिंसा ((Birbhum Violence LIVE Updates)) को लेकर उन्होंने कहा कि तालिबानी सोच के जेहादियों ने पश्चिम बंगाल में आतंक मचा रखा है, महिलाओं और बच्चों के लिए असुरक्षित होता जा रहा बंगाल हैवानियत को गवाही दे रहा है।

विशाल भारत संस्थान की सुभाषवादी महिलाओं ने ममता बनर्जी के सेकुलर होने के नाटक का पटाक्षेप किया और ममता के निर्दयता और पाप की कड़ी निंदा की। बंगाल हिंसा और नफ़रत की आग में जल रहा है। बांग्लादेश के घुसपैठियों ने अब भारतीयों पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया है। नफरत वाली राजनीति का दुष्परिणाम आना शुरू हो गया है। वहीं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने ममता बनर्जी के पुतले में आग लगाया।

Latest Videos

ममता बनर्जी के विरोध में लगाए गए नारे 
इस दौरान वहां पर ममता तेरी करतूत से शर्मसार हुआ देश, फूंके बच्चे, जलाई माँये उजाड़ दिया प्रदेश और सुभाष की पावन धरती को ममता ने किया बर्बाद, ममता की वजह से शुरू हुआ बंगाल में जिहाद जैसे नारे लगाये गये।

"ममता को नहीं है बच्चों के फूंके जाने का गम?"
इस दौरान पर मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि ममता की ममता महिलाओं और बच्चों के लिए नहीं है। ममता बनर्जी को बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार मानते हुए सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। चुनाव जीतने की लिए देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने वाली ममता बनर्जी को बच्चों के फूंके जाने का क्या गम है। आग से जलते तड़पते बच्चों की सिसकियां पूरा देश सुन रहा है, लेकिन ममता, राहुल, प्रियंका, अखिलेश को नहीं सुनाई दे रही है। सेकूलर नेताओं की जमात जिहादियों की गुलाम बन चुकी है। अब बंगाल नहीं जाएंगे घड़ियाली आंसू बहाने। बच्चों की हत्या से सभी को तकलीफ है सिवाय जेहादियों के समर्थकों के।

विश्व के सभी मंचों पर ले जाई जाएगी ये घटना 
विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि जेहादियों के हवाले पश्चिम बंगाल को कर दिया गया है, महिलाओं और बच्चों को खुलेआम दरवाजा बन्द करके जिंदा जलाया जा रहा है, ताकि बच्चों की चीख सुनाई न दे। वीरभूमि जिला जेहादियों के आतंक का गवाह बन चुका है। देश के लोग चुपचाप तमाशा नहीं देख सकते। इस घटना को विश्व के सभी मंचों पर ले जाएंगे। देश बचाने वाले एक साथ आयें। जिहादियों से मुकाबले का वक्त आ चुका है। बांग्लादेशियों, रोहिंग्यों को वापस जाना ही पड़ेगा। वामपंथी चुप, डफली टिकुली गैंग चुप, जेएनयू चुप, अब किसी को बच्चों और महिलाओं की चीख नहीं सुनाई दे रही है। पापियों के विरुद्ध आवाज उठाना जरूरी है।

विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बच्चों और महिलाओं के साथ जो कूकृत्य किया है, भारत की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इस दौरान वहां  नजमा परवीन, डा० मृदुला जायसवाल, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, प्रभावती, बिन्दु, मैना देवी, शीला, हीरामनी, रमता, सुनीता, पूनम, लीलावती, सीमा, गीता, किशुना, मालती, सरोज, सुभावती, संगीता, धनेसरा, किरन, संगीता, मीना, अंजू, कलावती, सुमन, धनंजय यादव आदि लोग शामिल रहे।

डकैत को मारने का मिलेगा इनाम, पहली बार ये 7 अफसर आजीवन रख सकेंगे पुलिस की पिस्टल

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का हुआ आगाज, 8373 केंद्रों पर 51.92 लाख स्टूडेंट्स दे रहे एग्जाम

योगी 2.0 की दूसरी पारी का आज होगा आगाज, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होगी विधायक दल की बैठक

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News