
लखनऊ : डा एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विवि कामन यूनीवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट (सीयूईटी)-2022 के माध्यम से प्रवेश लेने का फैसला लिया गया है। एकेटीयू के जनसंपर्क अधिकारी डा पवन त्रिपाठी ने बताया कि विवि द्वारा बीटेक में जेईई(मेन्स) से एवं बीआर्क में नाटा के माध्यम से प्रवेश लिया जाना है। जबकि अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी-2022 के माध्यम से प्रवेश लेने पर विचार किया जा रहा है।
सीयूईटी के तहत ले सकते है कई पाठ्यक्रमों में दाखिला
इन पाठ्यक्रमों में बीटेक एग्रीकल्चर, बीटेक बायोटेक, बीफार्म, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, बीडेस, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीडेस, बीवाक, बीटेक लेटरल, बीफार्म लेटरल, एमबीए, एमसीए, एमटेक, एमयूआरपी, एमआर्क, एमडेस, एवं एमफार्म आदि शामिल हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीयूईटी-2022 वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
निजी एवं राजकीय संस्थान में होती है प्रवेश काउंसलिंग
विवि के 750 से अधिक निजी एवं राजकीय संस्थान हैं, जिसके लिए विवि द्वारा प्रवेश काउंसलिंग आयोजित की जाती है। इस बार काउंसिलिंग में बीटेक के लिए जेईई मेंस, बीआर्क के लिए नाटा के अभ्यर्थी अर्ह होंगे। पिछली बार अन्य पाठ्यकर्मों में प्रवेश के लिए यूपीसीईटी-2021 आयोजित किया गया था। जबकि इस बार अन्य पाठ्यक्रमों में लिए आयोजित होने वाली काउंसिलिंग में सीयूईटी-2022 के अभ्यर्थियों को शामिल किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।